55 में चाहिए 25 वाली फुर्ती, तो कॉपी करें राहुल गांधी का फॉर्मूला
Hindi

55 में चाहिए 25 वाली फुर्ती, तो कॉपी करें राहुल गांधी का फॉर्मूला

फिटनेस  फ्रीक हैं राहुल गांधी
Hindi

फिटनेस  फ्रीक हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी अपनी फिटनेस को लेकर अपने खान-पान और वर्कआउट पर काफी ध्यान देते हैं। 

Image credits: Pinterest
25 साल के युवा लगते हैं राहुल गांधी
Hindi

25 साल के युवा लगते हैं राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्र 53 साल है लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है।

Image credits: Pinterest
ब्रेकफास्ट
Hindi

ब्रेकफास्ट

राहुल सुबह 4:30 बजे उठते हैं और 5:30 तक नाश्ता कर लेते हैं ।नाश्ते में इडली डोसा, सांभर, आमलेट, पराठे और ड्राई फ्रूट्स खाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लंच

लंच में राहुल गांधी दाल, चावल, रोटी, सब्जी, सलाद सब कुछ खाते हैं। राहुल गांधी को साउथ इंडियन डिशेज भी काफी पसंद है।

Image credits: Pinterest
Hindi

घर का खाना पसंद करते हैं राहुल

राहुल गांधी को घर का बना खाना पसंद है। वह अपनी मां और अपनी बहन प्रियंका की हाथ का खाना पसंद करते हैं।घर पर रहने के दौरान वह रोटी और चावल का सेवन नहीं करते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेली एक घंटा एक्सरसाइज

राहुल ने एक नियम बना रखा है कि वह हर रोज डेली एक घंटा एक्सरसाइज करेंगे। इसलिए वह कहीं भी रहते हैं एक्सरसाइज का समय जरूर निकाल लेते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चीनी से दूर रहते हैं राहुल

राहुल को मीठा बिल्कुल पसंद नहीं है । वह चीनी से दूर रहते हैं सुबह और शाम की चाय उनकी पसंद है जिसे वह मिस नहीं करते हैं।

Image credits: Pinterest

100% लगेंगी संस्कारी नारी, पहनें Jasmin Bhasin के 8 Summer Suit

लहंगा या साड़ी, Kangana के 8 ब्लाउज पड़ेंगे दूसरों के Look पर भारी

बिंदास क्वीन का बिगड़ा फैशन, मॉडर्न की जगह वार्डरोब में पहुंचीं सिंपल

एनर्जी और फिट बॉडी का कॉम्बो हैं, PM Narendra Modi के 7 फेवरेट Foods