ना अमेरिका ना ब्रिटेन बिन वीजा 196 देश घूम सकते हैं इस देश के लोग
Hindi

ना अमेरिका ना ब्रिटेन बिन वीजा 196 देश घूम सकते हैं इस देश के लोग

दुनिया के सबसे शक्तिशाली वीजा लिस्ट जारी
Hindi

दुनिया के सबसे शक्तिशाली वीजा लिस्ट जारी

एक बार फिर ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट जारी हो चुकी है Henley Passport Index 2024 में भारत की रैंकिंग ने सभी को चौक आया है वही फ्रांस हमेशा की तरह पहले नंबर पर रहा।

Image credits: freepik
194 देश की यात्रा कर सकते हैं फ्रांस के नागरिक
Hindi

194 देश की यात्रा कर सकते हैं फ्रांस के नागरिक

Henley Passport Index 2024 के अनुसार फ्रांस दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है वहां के नागरिक 194 देशों का बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।

Image credits: freepik
लिस्ट में भारत का खराब प्रदर्शन
Hindi

लिस्ट में भारत का खराब प्रदर्शन

Henley Passport Index 2024 में भारत का प्रदर्शन पिछले साल से खराब रहा भारतीय पासपोर्ट एक स्थान नीचे फिसल कर 85 नंबर पर आ गया है।

Image credits: freepik
Hindi

इन देश को भी मिला शीर्ष स्थान

Henley Passport Index में जर्मनी इटली जापान सिंगापुर और स्पेन को भी शीर्ष स्थान दिया गया है यहां के पासपोर्टधारक ज्यादातर देश में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

दूसरे नंबर पर रहा साउथ कोरिया

 पासपोर्ट रैंकिंग में 193 वीजा फ्री देश के साथ दूसरे नंबर पर फिनलैंड, साउथ कोरिया, और स्वीडन का नाम है। जबकि 192 देश फ्री डेस्टिनेशन के साथ तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया है।
 

Image credits: freepik
Hindi

भारत की रैंकिंग में गिरावट हैरान करने वाली

पासपोर्ट रैंकिंग में भारत की रैंकिंग में गिरावट हैरान करने वाली है। पिछले साल जहां भारतीय केवल 60 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते थे तो इस साल ये संख्या 62 हो गई है।
 

Image credits: freepik
Hindi

चीन के पासपोर्ट में शानदार उछाल

चीन के पासपोर्ट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है 2023 में चीन 66वें नंबर पर था तो इस साल वह दो अंक उछलकर 64वें नंबर पर आ गया है।
 

Image credits: freepik
Hindi

अमेरिका की रैंकिंग में भी हुआ सुधार

 महाशक्ति अमेरिका की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला पिछले साल अमेरिका सातवें नंबर पर था लेकिन इस साल में छठवें नंबर पर आ गया है।

Image credits: freepik
Hindi

इस नंबर पर रहे पाकिस्तान और मालदीव

पाकिस्तान 106वें नंबर पर तो बांग्लादेश 102वे नंबर पर है जबकि मालदीव का पासपोर्ट 58वें नंबर पर है मालदीप के पासपोर्टधारी 96 देश में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।  

Image credits: freepik

महफिल में दिखेंगी सबसे जुदा,वियर करें Nora Fatehi की 10 साड़ी

60 की उम्र में भी 30 की लगती हैं Nita Ambani,जानें डाइट प्लान

दुनिया का ऐसा समुद्री तट जहां पहुंचते खत्म हो जाती है दुनिया...

बनने वाली हैं दुल्हन तो Try करें Sonarika Bhadoria के सूट