60 की उम्र में भी 30 की लगती हैं Nita Ambani,जानें डाइट प्लान
lifestyle Feb 18 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:facebook
Hindi
नीता अंबानी की लाइफस्टाइल
नीता अंबानी की लग्जरी शौक हर कोई जानता है वह महंगी गाड़ी से लेकर साड़ी तक पहनती है वही 60 साल की उम्र में वह 30 साल की लगती है। जानते हैं नीता अंबानी कैसी डाइट लेती है।
Image credits: facebook
Hindi
नीता अंबानी का ब्यूटी सीक्रेट
नीता खूबसूरती से अच्छी-अच्छी हीरोइन को मात देती हैं। वे सुबह 5:00 बजे उठ जाती हैं उनका मानना है ज्यादा देर बेड पर रहने से आलस बढ़ता है जिस वजह से वह अपनी बॉडी को एक्टिव करती है।
Image credits: facebook
Hindi
40 मिनट एक्सरसाइज करती है नीता अंबानी
नीता अंबानी की दिन की शुरुआत एक्सरसाइज के साथ होती है वह 40 मिनट तक एक्सरसाइज करती है जिसमें योग और कार्डियो शामिल होता है इसके अलावा वह कभी-कभी स्विमिंग भी करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
हेल्दी ब्रेकफास्ट लेती हैं नीता अंबानी
नीता अंबानी एक्सरसाइज के बाद हैवी ब्रेकफास्ट लेती है वह नाश्ते में आमलेट ग्रीन टी या फिर कभी-कभी जूस लेना पसंद करती हैं वह कभी कभी पोहा भी खाती है।
Image credits: our own
Hindi
लंच स्किप नहीं करती नीता अंबानी
नीता अंबानी प्योर एगेटेरियन है वे लंच में सीजनल सब्जियों के अलावा दाल और रोटी लेना पसंद करती हैं वह लंच में सब्जियों का सूप शामिल करती हैं जो उनकी ग्लोइंग स्किन का राज है।
Image credits: our own
Hindi
शाम के वक्त ड्राई फ्रूट्स लेती है नीता अंबानी
शाम के वक्त हंगर कंट्रोल के लिए नीता अंबानी ड्राई फ्रूट्स लेना पसंद करती हैं इससे उनकी भूख कंट्रोल हो जाती है इसके साथ ही वे दिन भर डिटॉक्स वॉटर पीती है जिससे वह हाइड्रेट रहती है।
Image credits: our own
Hindi
सिंपल डिनर करना पसंद करती नीता अंबानी
नीता अंबानी सिंपल डिनर करना पसंद करती हैं वे रात के समय गुजराती दाल और रोटी खाती है जो उन्हें बेहद पसंद है यह डिश मुकेश अंबानी को भी खूब पसंद आती है।