Hindi

बनने वाली हैं दुल्हन तो Try करें Sonarika Bhadoria के सूट

Hindi

शादी करने जा रही सोनारिका भदौरिया

देवों के महादेव फेम सोनारिका भदौरिया शादी कर रही हैं। वह लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड विकास पाराशर संग सात फेरे लेंगी। शादी से पहले उन्होंने मेहंदी की तस्वीर शेयर की।
 

Image credits: Instagram
Hindi

मां के लहंगे को कराया कस्टमाइज

सोनारिका भदौरिया ने मेहंदी फंक्शन में अपनी मां के लहंगे को कस्टमाइज कराया। उन्होंने हैवी ग्रीन वेलवट कुर्ती के साथ दुपट्टा और प्लाजो पहनां। हैवी नेकलेस लुक में चार चांद लगा रहा था।
 

Image credits: instagram
Hindi

माता चौकी में पहना हैवी सूट

मेहंदी से पहले सोनारिका भदौरिया के घर में माता की चौकी रखी गई थी। जहां उन्होंने मैरून कलर हैवी सूट पहना था। ग्रीन हैवी नेकलेस और ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया।

Image credits: INSTA
Hindi

पर्पल सूट

दुल्हन बनने वाली हैं तो सोनारिका भदौरिया के सूट ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने पर्पल प्रिंटेड पहना हैं जो स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप इसे मिनिमल ज्वेलरी संग वियर करें। 

Image credits: INSTA
Hindi

ब्लैक सूट

ब्लैक सूट में सोनारिका कमाल लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट एंब्रॉयडरी का ब्लैक चुना जो गजब का लुक दे रहा है। आप भी ऐसा सूट कैजुअल वियर के लिए सिलवा सकती हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

शरारा सेट

अगर आप सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो सोनारिका का शरारा सेट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव कुर्ती को मैचिंग शरारा और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ पहना है जो सेसी लग रहे हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

रणथम्बौर में रचाएंगे शादी

सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथम्बौर में 18 फरवरी को ग्रैंड वेडिंग करेंगे। दोनों शादी के बाद फरीदाबाद में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी देंगे।

 

 

Image credits: instagram

देवर के फंक्शन में खूब सजी श्लोका मेहता,पहना इतना महंगा लहंगा

लाखों के हैंडबैग्स,लग्जरी कार,ऐसी लाइफ जीती हैं Sara Tendulkar

नई-नवेली दुल्हनों पर खिलेंगे Rakul Preet Singh के ब्लाउज डिजाइन

चमकती स्किन के लिए फॉलो करें सारा तेंदुलकर का फार्मूला !लगेंगी चांद