देखता रह जाएगा सहेली का देवर, जब पहनेंगी Pavitra Punia के 10 आउटफिट
Hindi

देखता रह जाएगा सहेली का देवर, जब पहनेंगी Pavitra Punia के 10 आउटफिट

डिजाइनर साड़ी
Hindi

डिजाइनर साड़ी

पवित्रा पूनिया यलो प्रिंटेड साड़ी को मैचिंग राउंड शेप ब्लाउज संग पेयर किया है। साड़ी का पल्लू डिफरेंट टच दे रहा है। उन्होंने ऑक्सीडेंट ज्वेलरी और कर्ल हेयर के साथ लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: insta
शिमरी साड़ी
Hindi

शिमरी साड़ी

पवित्रा पूनिया ने शिमरी साड़ी के साथ मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। इन दिनों शिमरी ब्लाउज ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने नो ज्वेलरी लुक चुना है। जो उन्हें ग्लैमरस बना रहा है।

Image credits: insta
प्लेन आउटफिट
Hindi

प्लेन आउटफिट

2023 में प्लेन आउटफिट का क्रेज रहा। आप भी एक्ट्रेस की तरह प्लेन लहंगे को हैवी ब्लाउज या प्लेन साड़ी को हैवी ब्लाउज संग पेयरकर अलग सकती हैं। ज्वेलरी के लिए आप ग्रीन नेकलेस चुने। 

Image credits: insta
Hindi

बंधनी लहंगा

बंधनी लहंगा कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। अगर हैवी लहंगे पसंद नहीं आते तो इसे ऑप्शन बनाए। मार्केट में ऐसे लहंगे आराम से मिल जाएगी। आप हैवी ज्वेलरी संग इसे हैवी लुक दे सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्लेन साड़ी

पवित्रा पूनिया ब्लैक प्लेन साड़ी में खिल रही हैं। उन्होंने मिरर वर्क ब्लाउज पहना है। स्मोकी आइज ,कर्ल हेयर लुक में चार चांद लगा रहा है। आप भी पार्टी के लिए इसे स्टाटइल कर सकती हैं 

Image credits: insta
Hindi

लेयर्ड साड़ी

मार्केट में स्टिच्ड लेयर्ड साड़ी भी खूब पसंद की गई। आप भी पवित्रा की तरह ये साड़ी स्टाइल करें। ग्लैम लुक चाहिए तो नॉर्मल ज्वेलरी के जगह डिजाइनर कमरपेटी चुनें। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल लहंगा

फ्लोरल लहंगा सेंटर ऑफ एट्रेक्शन होता है। आप एक्ट्रेस की तकह शादी में इसे चूज कर सकती हैं। लाइटवेट होने के साथ ये आपको स्टाइलिश लुक भी देता है। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लू प्रिंटेड लहंगा

ब्लू प्रिंटेड लहंगा में पवित्रा स्टनिंग लग रही है। उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी कैरी है। आप इसे स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर करें। मेकअप को सिंपल रखें। 

Image credits: insta

ये है दुनिया का सबसे महंगा होटल,एक दिन के किराए में खरीद लेंगे घर

सहेली की शादी में गिरेंगी बिजलियां,जब पहनेंगी Nora Fatehi के आउटफिट

कौन है BJP सांसद प्रताप सिम्हा? जिनके पास के जरिए संसद पहुंचे आरोपी

लोग देखेंगे पलट पलट कर! जब पहनेंगी श्रद्धा आर्या स्टाइल साड़ियां