Hindi

ये है दुनिया का सबसे महंगा होटल,एक दिन के किराए में खरीद लेंगे घर

Hindi

दुनिया का सुपर लग्जरी होटल

दुनिया में एक ऐसा होटल भी है,जहां 1 दिन के किराए में आप लग्जरी फ्लैट खरीद लें। ये होटल 10 स्टार है। इतना ही नहीं ये होटल इतना आलीशान है कि यहां 56 फ्लोर हैं। 

Image credits: our own
Hindi

दुबई में स्थित है 10 स्टार होटल

दरअसल, दुबई स्थित बुर्ज अल अरब (burj al arab) दुनिया का सबसे महंगा होटल है। यहां एक रात का किराया 25 से 35 लाख के बीच में है। ऐसे में दो दिन का किराया 50 लाख होगा।

Image credits: our own
Hindi

मानव निर्मित द्वीप बना है बुर्ज अल अरब

बुर्ज अल अरब मानव निर्मित द्वीप पर स्थित है। होटल की ऊंचाई 321 मीटर और समंदर से अंदर 148  फीट है। यहां की सर्विस अल्ट्रा मार्डन है। कमरें ऐसे है कि महल लगते हैं।
 

Image credits: our own
Hindi

हर जगह चढ़ी है सोने की परत

बुर्ज अल अरब होटल की इमारत से होटल के कमरों और वॉशरुमों में सोने की परत चढ़ी है। यहां की दीवारों और फर्श पर 30 से ज्यादा लग्जरी मार्बेल का इस्तेमाल किया गया है।
 

Image credits: our own
Hindi

18वें फ्लोर पर स्पा सर्विस

गेस्ट को सुकून और क्वालिटी टाइम बिताने के लिए होटल की 18वीं मंजिल पर लग्जरी टैली स्पा है। जहां वह मसाज के साथ स्विमिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

Image credits: our own
Hindi

बेशकीमती है कमरों के गद्दे

बुर्ज अल अरब के कमरों में आइसलैंड बतख ईडर के घोसले से बने गद्दों का प्रयोग किया है। जिसे एडरडाउन कहते हैं। बता दें, साल में केवल 2 हजार किलो एडरडाउन काटने की अनुमति है। 

Image credits: our own
Hindi

होटल में मिलती है सबसे महंगी कॉकटेल

स्पेशल होने के साथ बुर्ज अल अरब ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें इस 10 स्टार होटल में दुनिया की सबसे महंगी और लग्जीरियस कॉकटेल मिलती है। 
 

Image credits: our own
Hindi

होटल की छत से दिखता है दुबई

होटल की रूफटॉप पर अल्टीमेट नाम का होटल है जहां से पूरा दुबई दिखाई देता है। जबकि होटल के अंडरग्राउंड में भी अलमहारा नाम का रेस्टोरेंट है,जो एक एक्वेरियम में बना हुआ है।

Image credits: our own

सहेली की शादी में गिरेंगी बिजलियां,जब पहनेंगी Nora Fatehi के आउटफिट

कौन है BJP सांसद प्रताप सिम्हा? जिनके पास के जरिए संसद पहुंचे आरोपी

लोग देखेंगे पलट पलट कर! जब पहनेंगी श्रद्धा आर्या स्टाइल साड़ियां

Small Bust लगेंगे सेसी, पहनें Anushka Sen के 10 ब्लाउज