इन देशों में लाखों कमाते हैं ट्रक ड्राइवर, लाइफ ऐसी की सेलेब्रिटी फेल
lifestyle Sep 21 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pexels
Hindi
इन देशों में डॉक्टर इंजीनियर से ज्यादा ट्रक ड्राइवर कमाते हैं पैसा
हमारे देश में इंजीनियर-डॉक्टर को अहम माता जाता है जो करोड़ो कमाते हैं। लेकिन दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां डॉक्टर इंजीनियर नहीं ट्रक ड्राइवर ज्यादा पैसा कमाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
स्विट्जरलैंड
ट्रक ड्राइवर को सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला देश स्विट्जरलैंड है। यहां पर ट्रक ड्राइवर की सालाना सैलरी 70452 अमेरिकी डॉलर है जो इंडियन रुपीस में 54.68 लाख हो जाती है।
Image credits: Getty
Hindi
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में एक ट्रक ड्राइवर की औसत सालाना सैलरी लगभग 53951 अमेरिकी डॉलर है इंडियन रुपीस में यह कीमत 41.87 लाख रुपए तक जाती है।
Image credits: Getty
Hindi
बेल्जियम
बेल्जियम में औसतन एक ट्रक ड्राइवर को 50462 अमेरिकी डॉलर मिलते हैं जिसे इंडियन रुपीस में चेंज करने पर 39.16 लाख रुपए हो जाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अमेरिका
अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की सालाना सैलरी 47130 USD यानी 36.58 लाख रुपए है।
Image credits: Getty
Hindi
जर्मनी
जर्मनी भी ट्रक ड्राइवरों को अच्छा खासा पैसा देता है। यहां पर ट्रक ड्राइवर की औसतन वार्षिक सैलरी 46871 अमेरिकी डॉलर है जो 36.37 लाख है।
Image credits: pexels
Hindi
नीदरलैंड
नीदरलैंड में ट्रक ड्राइवर को हर साल सालाना सैलरी के तौर पर 46865 दिए जाते हैं यानी 36.37 लाख रुपए ट्रक ड्राइवर हर साल कमाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ऑस्ट्रिया
यूरोपियन कंट्री ऑस्ट्रिया में ट्रक ड्राइवर की सालाना सैलरी 46217 अमेरिकी डॉलर है। भारतीय रूपए में यह कीमत 36.37 लाख के आसपास बैठती है।
Image credits: Getty
Hindi
कनाडा
कनाडा में ट्रक ड्राइवरों की सालाना सैलरी 43445 अमेरिकी डॉलर है जो 33.7.2 लाख के आसपास है।
Image credits: pexels
Hindi
स्वीडन
स्किंडीनेवियाई देश स्वीडन उत्तरी यूरोप में बसा हुआ सुंदर देश है। यहां पर ट्रक ड्राइवर की औसत सालाना कमाई 42751 डॉलर है जो 33.18 लख रुपए के बराबर है।