भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी स्मृति मंधाना को कौन नहीं जानता अपने शानदार प्रदर्शन से उन्हें नेशनल क्रश का तमगा मिला है।
Image credits: insta
Hindi
17 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू
स्मृति मंधाना जब 17 साल की थी तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ t20 से क्रिकेट करियर में डेब्यू किया था। आज वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैकबोन मानी जाती है।
Image credits: insta
Hindi
बेहद स्टाइलिश है स्मृति मंधाना
मैदान पर यह महिला क्रिकेटर जितनी विस्फोटक है पर्सनल लाइफ में उतनी ही स्टाइलिश। सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक से बढ़कर एक स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं।
Image credits: insta
Hindi
लग्जरी लाइफ जीती है स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना लग्जरियस लाइफ जीने के लिए जानी जाती है। एक से बढ़कर एक लग्जरी ब्रांड यूज करती है इसके साथ ही उन्हें कार कलेक्शन का भी शौक है।
Image credits: insta
Hindi
कई ब्रांड को एंडोर्स करती हैं स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना रेड बुल,गार्नियर,वन प्लस,हीरो मोटोकार्प,हुंडई मोटर जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं।
Image credits: insta
Hindi
म्यूजिक कंपोजर को डेट कर रही स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना फेमस म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल को डेट कर रही हैं। स्मृति को अक्सर अपने बॉयफ्रेंड पर प्यार लुटाते हुए देखा जाता है।
Image credits: social media
Hindi
कितनी है स्मृति मंधाना की नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स बताते हैं स्मृति मंधाना 4 मिलियन डॉलर की मालिक हैं। साथ ही उनके पास एक लग्जरी हाउस भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है।