ईशा या आकाश ? मुकेश अंबानी के दोनों बच्चों में कौन ज्यादा अमीर जानें
Hindi

ईशा या आकाश ? मुकेश अंबानी के दोनों बच्चों में कौन ज्यादा अमीर जानें

बिजनेस संभाल रहे अंबानी फैमिली के बच्चे
Hindi

बिजनेस संभाल रहे अंबानी फैमिली के बच्चे

मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे बिजनेस संभाल रहे हैं। बड़े बेटे आकाश और बेटी ईशा अंबानी कॉर्पोरेट जगत में नई बुलंदियां छू रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों में ज्यादा अमीर कौन है?
 

Image credits: our own
आकाश अंबानी देखते हैं ये काम
Hindi

आकाश अंबानी देखते हैं ये काम

आकाश अंबानी रिलायंस जियो का कार्यभार देख रहे हैं। उन्होंने कई ऐसे मील के पत्थर साबित किए हैं,जिसने जियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। 

Image credits: our own
रिलायंस रिटेल संभाल रही ईशा अंबानी
Hindi

रिलायंस रिटेल संभाल रही ईशा अंबानी

जबकि ईशा अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री के फैशन ब्रांड्स को देख रही हैं। जिसमें रीटेल ब्रांड AJIO मुख्य है। 
 

Image credits: Getty
Hindi

कितनी है आकाश अंबानी की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें आकाश अंबानी दुनिया के धनी व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार हैं। जिनकी संपत्ति 40 बिलियन डॉलर के आसपास है। 

Image credits: our own
Hindi

कितनी संपत्ति की मालिक हैं ईशा अंबानी

ईशा की शादी अरबपति पीरामल परिवार में हुई है। जो अरबपति परिवारों में शुमार है। ईशा अकेले 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन हैं। इस लिहाज से उनके आकाश अंबानी ज्यादा अमीर हैं। 

Image credits: our own
Hindi

हीरा कारोबारी की बेटी से शादी

आकाश अंबानी की शादी जानी-माने हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से हुई है। दोनों की शादी में कोई कमी नहीं रखी गई थी। आकाश दो बच्चों के पिता हैं। 

Image credits: our own
Hindi

लग्जरी कार से लेकर ज्वेलरी का कलेक्शन

आकाश अंबानी के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी चीजें हैं। उनके पास करोड़ों की कारें हैं। जबकि श्लोका मेहता के पास यूनिक डायमेंड ज्वेलरी हैं। 

Image credits: our own

इस म्यूजिक कंपोजर संग इश्क फरमा रही स्मृति मंधाना

व्हाइट कलर में हुस्न परी लगेंगी आप, पहनें Tripti Dimri के आउटफिट

शादी के बाद पहनें 10 डिजाइनर साड़ियां, सासू मां भी होगी फैशन पर फिदा!

मिलिए भारत की ताकतवर महिलाओं से,जिनमें दो अरबपति