Hindi

ठंड में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, इन बातों का रखें ध्यान

Hindi

ठंड में नसें सिकुड़ जाती हैं जिससे बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा

ठंड में अक्सर नसें सिकड़ जाती हैं और इन्हें एक्टिव करने के लिए ब्लड सर्रकुलेश बनाए रखने के लिए हार्ट को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है। प्रेशर बढ़ने पर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

ठंड में 31 फीसदी बढ़ जाते हैं हार्ट अटैक के मामले

डॉक्टरों और सर्वे के मुताबिक ठंड के मौसम में हार्ट अटैक आने का खतरा 31% अधिक बढ़ जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

ठंड में पानी कम पियें हार्ट पेशेंट

ठंड में अधिक मात्रा में पानी पीते हैं तो आपके दिल को पम्प करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए ठंड में हार्ट पेशेंट पानी कम पियें।

Image credits: social media
Hindi

ठंड में तनाव लेने से बचें हार्ट पेशेंट

दिल के मरीज कोशिश करें कि तनाव न लें और खानपान अच्छा रखें। हरी सब्जी खाएं और ऑयली खाना अवॉइड करें।

Image credits: social media
Hindi

हार्ट पेशेंट के लिए मॉर्निंग वॉक जरूरी

रोज मॉर्निंग वॉक के लिए जरूर जाएं जिससे ताजी हवा मिल सके। वॉक करने से पसीना आएगा जिससे बीपी सही रहेगा। 

Image credits: social media
Hindi

ठंड के मौसम में हार्ट पेशेंट खाने में नमक बहुत कम खाएं

हार्ट के मरीजों को ठंड के सीजन में खाने में नमक बहुत ही कम खाना चाहिए। ज्यादा नमक भी हार्ट अटैक को दावत देता है।

Image credits: social media

हेवी ब्रेस्ट वाली गर्ल्स के लिए बेस्ट है मृणाल ठाकुर के ब्लाउज डिज़ाइन

3 जेट, 3 हेलीकॉप्टर, सागौन का घर- महल के मालिक है गौतम अडानी

236 अरब डॉलर के मालिक होने के बाद भी कंजूस थे भारत के पहले अरबपति

भाई की शादी में लगेंगी हूर,कॉपी करें Jannat Zubair के 10 आउटफिट