सास करेंगी दुलार, ननद जाएगी बलिहारी- पहनकर तो देखें हिना खान सी 8 साड़ी
Image credits: Instagram
व्हाइट साड़ी
व्हाइट साड़ी पहनना चाहती हैं तो हिना की साड़ी से आइडिया ले सकती हैं जिस पर मुकेश का काम है और बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगी है। हिना ने स्टोन इयररिंग, न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
चिकनकारी साड़ी
जॉर्जेट की साड़ी पर चिकन का काम है। हिना ने फ्लोर लेंथ श्रग कैरी किया है। बालों का जूड़ा, रोजी मेकअप और बालों में झुमकी से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
चेक साड़ी
चेक डिजाइन साड़ी पर हिना ने पेप्लम कुर्ता पहना है। ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी, न्यूड मेकअप और बालों की पोनीटेल से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ग्रीन साड़ी
साड़ी में कूल नजर आना चाहती हैं तो हिना की सीक्वेंस साड़ी कॉपी कर सकती है जिसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। न्यूड मेकअप, हैवी इयररिंग और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
प्रिंटेड साड़ी
वर्क स्टेशन के लिए सिंपल साड़ी ढूंढ रही है तो हिना की प्रिंटेड साड़ी कॉपी कर सकती है। हिना ने कानों में इयररिंग, न्यूड मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ब्लैक साड़ी
हिना ने यहां प्रिंटेड साड़ी पहनी है जिसका आंचल प्योर ब्लैक है। फुल स्लीव्स ब्लाउज, मोतियों की इयररिंग और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
पर्पल साड़ी
पर्पल कलर की साड़ी पर गोल्डन शेड है। हिना ने मरून ब्लाउज, गोल्ड ज्वेलरी और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।