Lifestyle

पूरा मोहल्ला होगा हुस्न का दीवाना, पहन कर देखें हिना खान से 8 सूट

Image credits: Instagram

येलो कुर्ता सेट

सहेली के हल्दी फंक्शन के लिए हिना का यह कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट है जिस पर फ्लोरल प्रिंट है और सिक्वेंस का काम है।  हैवी इयररिंग और खुले बाल से हिना ने लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: Instagram

ब्लू गरारा सूट

बहन के ससुराल जा रही हैं तो हिना खान का ब्लू गरारा सूट कॉपी कर सकती हैं जिस पर लेस अटैच है। हिना ने खुले बाल, मिनिमल मेकअप और हेवी इयररिंग्स लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पीला सूट

पीले रंग के सूट पर जरी और गोटा एप्लिक वर्क है।  हिना  ने एचडी मेकअप, सिल्वर इयररिंग और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ब्लू शरारा सूट

भाई के रिसेप्शन के लिए हिना खान का शरारा सूट एकदम परफेक्ट है।  हिना ने बालों की पोनीटेल, मिनिमल मेकअप और ड्रॉप इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

आइवरी ब्लू कॉटन सूट

चिपचिपी गर्मी में राहत  चाहिए तो हिना का  कॉटन सूट कॉपी कर सकती है जिस पर क्रोशिया वर्क है।  हिना ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग, खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

मल्टी कलर कुर्ता सेट

सूट में रफ एंड टफ नजर आना चाहती हैं तो हिना  का मल्टी कलर कुर्ता प्लाजो सेट कॉपी कर सकती हैं।  हिना ने खुले बाल, मिनिमल मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड ड्यूरिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पिंक कॉटन कुर्ता सेट

गर्मियों में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए हिना का पिंक कुर्ता सेट कॉपी कर सकती है जिस पर क्रोशिया वर्क है।  हिना ने रोजी मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

सोने-चांदी के कार्ड संग Mukesh Ambani ने गेस्ट को भेजा ये स्पेशल गिफ्ट

जीजा के दोस्त मारेंगे लाइन,ट्राई करें प्रज्ञा जायसवाल से ब्लाउज डिज़ाइन

बेटी के ससुराल में होगी आवभगत, समधन को गिफ्ट करें सेलिना जेटली सी साड़ी

BF होगा पतली कमर सेक्सी फिगर का दीवाना, पहने रिया चक्रवर्ती सी 8 साड़ी