Hindi

मम्मी जी उतारेंगी नजर, पहनें Hina Khan के स्टाइलिश आउटफिट

Hindi

पर्पल साड़ी

वॉयलेड पर्पल सिल्क साड़ी में हिना खान सुंदर लग रही हैं। आप ऐसी साड़ी पूजा-पाठ से लेकर फंक्शन में पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने सेटल मेकअप और चोकर नेकलेस के साथ लुक पूरा किया।

Image credits: insta
Hindi

रेड सूट

हैवी एंब्रॉयडरी रेड अनारकली सूट में हिना अप्सरा लग रही हैं। न्यूली वेड ससुराल में ऐसे सूट पहन सकती हैं। आप हैवी इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ लुक पूरा करें. 

Image credits: insta
Hindi

सिल्क सूट

रॉयल लुक के लिए आप हिना के सि्क सूट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। हैवी एंब्रॉयडरी लुक को उन्होंने कंट्रास्ट दुपट्टे और सेटल ज्वेलरी संग टीमअप किया जो सेसी लग रहा है।

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

कम बजट में सुंदर दिखना है तो फ्लोरल प्रिंट साड़ी को हिना की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर करें। मेकअप ग्लॉसी रखें। सिल्वर ज्वेलरी और मेसी बन लुक कंप्लीट करेगा। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक साड़ी

हिना खान की ब्लैक डिजाइन साड़ी शादी-फंक्शन के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने वन शोल्डर मैचिंग ब्लाउज-नो ज्वेलरी लुक संग अटायर वियर किया। उन्होंने मेकअप सिंपल चुना है। 

Image credits: insta
Hindi

चिकनकरी साड़ी

चिकनकरी साड़ी में हिना खान ग्लैमरस लग रही है। सिंपल-सोबर लुक के लिए आप ऐसी साड़ी चुन सकती हैं। साड़ी को यूनिकनेस देने के लिए मैचिंग श्रग वियर करें। 

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी क्रेज में है। एक्ट्रेस ने व्हाइट सीक्वेंस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउ और हैवी चोकर नेकलेस के साथ टीमअप किया। उन्होंने अटायर को क्लासी लुक दिया है जो सुंदर लग रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

ऑर्गंजा साड़ी

ऑर्गंजा साड़ी मैरिड-अनमैरिड दोनों पर फबती है। आप एक्ट्रेस की तरह सिंपल साड़ी को हैवी ब्लाउझ संग वियर कर रिक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी लाइट है इसलिए मेकअप हैवी रखिएगा। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

हिना खान की लेयर्ड साड़ी मैरिड वुमन पर खिलेगी। एक्ट्रेस ने राउंड नेक ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी संग इसे टीमअप किया। आप चाहे तो फुलस्लीव ब्लाउज भी चुन सकती हैं। 

Image credits: insta

Chocolate Day 2024: किलो के भाव चॉकलेट खाते इस देश के लोग,जानें नाम

पाकिस्तान की सबसे अमीर लड़की !चुटकियों में दान किये अरबों

Valentine's day पर देखता रह जाएगा BF,वियर करें Janhvi Kapoor की ड्रेस

Chocolate Day पर BF को खिलाएं चॉकलेट चीज़केक,जानें रेसिपी