पाकिस्तान की सबसे अमीर लड़की !चुटकियों में दान किये अरबों
Hindi

पाकिस्तान की सबसे अमीर लड़की !चुटकियों में दान किये अरबों

स्टाइलिश लुक के लिए फेमस
Hindi

स्टाइलिश लुक के लिए फेमस

पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति शाहिद खान की बेटी शन्ना खान स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं। शन्ना खान और जस्टिन मैककेबे की प्रेम कहानी भी चर्चा का विषय बनी रहती है। 

Image credits: our own
शाही जीवन जीते हैं शाहिद
Hindi

शाही जीवन जीते हैं शाहिद

शाहिद खान अपने शाही रहन-सहन, बिजनेस के साथ दान के कामों के लिए भी पहचान रखते हैं। वह नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के जैक्सनविले जगुआर और फुलहम एफसी के मालिक हैं। 

Image credits: our own
करोड़ों में नेटवर्थ
Hindi

करोड़ों में नेटवर्थ

शाहिद खान  99 ,000  करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।  वहीँ शाहिद खान स्पोर्ट्स टायकून कहे जाते हैं।  

Image credits: our own
Hindi

शाहिद की बेटी शन्ना दान करने में माहिर

शाहिद की बेटी शन्ना खान भी काफी चर्चा में रहती हैं।  वह पाकिस्तान की सबसे अमीर  महिला हैं, लेकिन वह अपने बिजनेस से ज्यादा अपने लुक और डोनेशन के लिए खबरों में रहती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

कितनी है शन्ना की संपत्ति

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के वुल्फ पॉइंट एडवाइजर्स के डायरेक्टर जस्टिन मैककेबे से शादी करने वाली 37 साल की शन्ना खान की कुल संपत्ति 20 मिलियन डॉलर से अधिक है। 

Image credits: our own
Hindi

अमेरिका में जन्मी है शन्ना

शन्ना का जन्म अमेरिका के इलिनोइस में हुआ था और वह इलिनोइस विश्वविद्यालय से ही पढ़ी हैं।  वह पाकिस्तान के साथ-साथ अमेरिका में भी काफी समय गुजारती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

123 करोड़ रूपये किये दान

एक रिपोर्ट के मुताबिक शन्ना खान ने इलिनोइस यूनिवर्सिटी में ऑन्कोलॉजी कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए पशु चिकित्सा शिक्षण अस्पताल को पिछले साल 123 करोड़ रुपये का दान दिया था। 

Image credits: our own
Hindi

पाकिस्तान की सबसे महंगी शादी

11 अप्रैल 2015 को शन्ना खान ने जस्टिन के साथ शादी की थी।  ये पाकिस्तान की सबसे महंगी शादियों में गिनी जाती है।  शन्ना की मां ने शादी में शन्ना को डायमंड बर्ड ऑफ पैराडाइज ब्रोच दिया

Image credits: our own

Valentine's day पर देखता रह जाएगा BF,वियर करें Janhvi Kapoor की ड्रेस

Chocolate Day पर BF को खिलाएं चॉकलेट चीज़केक,जानें रेसिपी

हर अरबपति के बस की बात नहीं इस हीरे को खरीदना,कीमत उड़ा देगी होश

न्यूली ब्राइड पर खूब जचेंगी Yami Gautam की डिजाइनर ज्वेलरी