शर्म-हया भूलीं अंबानी बहुएं ! Bold लुक से किया हैरान
Image credits: insta
ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं राधिका मर्चेंट
अनंत अंबानी की मगेंतर और अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट Jio World Plaza के इनोगरेशन के मौके पर ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने हीरों से जरा बैग कैरी किया था।
Image credits: Instagram
ब्लैक बो ड्रेस में राधिका का ग्लैमरस अंदाज
राधिका ऑफ शोल्डर बो ड्रेस में कमाल लग रही हैं। उन्होंने स्मोकी आईज, न्यूड लिपस्टिक और डॉयमंड ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट किया।
Image credits: Instagram
पति और ससुर के साथ राधिका ने दिए पोज
राधिका मर्चेंट अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। उन्होंने ससुर मुकेश अंबानी और होने वाले पति अनंत अंबानी संग पोज दिए। राधिका का लुक लोगों को पसंद आ रहा है।
Image credits: Our own
श्लोका अंबानी ने भी लूटी महफिल
अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका अंबानी ने ऑफ शोल्डर पिंक-स्लेटी शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। लेर्यड नेकेलस और डायमंड ज्वेलरी खूबसूरती में चार चांद लग रही थी।
Image credits: Social media
सास-ससुर के साथ श्लोका ने दिए पोज
अंबानी फैमिली में आपस में कितना प्यार है ये तो फोटो देखकर पता लगता है। जहां श्लोका मुकेश और नीता अंबानी के साथ पोज देते नजर आ रही हैं।
Image credits: Social media
देवरानी-जेठानी में दिखी ट्विनिंग
वहीं अंबानी फैमिली की बहुएं राधिका और श्लोका शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है।
Image credits: instagram
नीता अंबानी के गाउन पर टिकीं सबकी निगाहें
नीता अंबानी सीग्रीन कलर के स्टाइलिश ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं। उन्होंने मैंचिंग हैंडबैग और डायमंड ज्वेलरी के साथ लुक कप्लीट किया। वह बहुत सुंदर लग रही थीं।