Lifestyle

Holi 2024: होली में घर में डाले सजावट के रंग, चमक उठेगा घर...

Image credits: social media

घर के दरवाजे पर बनाएं फूलों और रंगों की खूबसूरत रंगोली

होली में फूलों और रंगों का चुनाव कर खूबसूरत रंगोली तैयार करें। ट्रेडीशनल रंगोली की बजाय फूलों संग रंग का इस्तेमाल होली की खूबसूरती बढ़ा देगा।
 

Image credits: social media

कलरफुल वाइब्रेंट फैब्रिक ड्रेप का करें इस्तेमाल

होली के त्योहार में घर को वाइब्रेंट लुक देने के लिए वाइब्रेंट फैब्रिक ड्रेप का इस्तेमाल करें। होली के लिए पिंक, येलो, ग्रीन ड्रेप ले सकते हैं। 
 

Image credits: social media

राधा-कृष्ण की खूबसूरत पेंटिंग से सजाएं दीवारें

अगर आपको पेंटिंग आती है तो घर में ही कृष्ण-राधा की होली वाली पेंटिंग बना सकते हैं। होली के मौके पर ये देखने में काफी खूबसूरत लगता है। 
 

Image credits: social media

पेपर वर्क से तैयार करें खूबसूरत क्राफ्ट

पेपर लेंटर्स को आसानी से घर में तैयार किया जा सकता है। होली की स्प्रिट को शो करने के लिए कलरफु पेपर लेंटर्स से घर सजा सकते हैं। चाहे तो अंदर लाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

Image credits: social media

घर के दरवाजों में लगाएं फूलों की तोरण

जब त्योहार का मौका हो तो घर के दरवाजे सूने नहीं रह सकते हैं। होली में ताजगी का एहसास बनाए रखने के लिए घर के दरवाजों को फ्रेश फूलों से बनी तोरण से सजाएं। 

Image credits: social media

इस्तेमाल करें कलरफुल पिलो कवर

जब सबकुछ ही होली में कलरफुल है तो पिलो कवर को अकेले कैसे छोड़ सकते हैं। आप कर्टेन से मैचिंक पिलो कवर भी चूज करें। बेहतर होगा कि मल्टीकलर पिलो कवर का इस्तेमाल करें। 

Image credits: social media

ताजे फूलों से बनाएं गुलदस्ता

होली में फूलों का सजावट घर को महका देगी। सिर्फ दरवाजों पर नहीं बल्कि घर में भी ताजे फूलों का गुलदस्ता तैयार करें। घर में आने वाले मेहमानों को ये बहुत पसंद आएगा।

Image credits: social media
Find Next One