Tv की अनुपमा की 8 साड़ी करें कॉपी , लगेंगी संस्कारी बहु
Hindi

Tv की अनुपमा की 8 साड़ी करें कॉपी , लगेंगी संस्कारी बहु

बनारसी साड़ी
Hindi

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी रॉयल पहनावा मानी जाती है। बनारसी साड़ी का एक अलग ही क्रेज है रुपाली ने लैवेंडर बनारसी पर लाइट सिल्वर ज्वेलरी पहनी है बालों में जूड़ा उनके लुक को एनहांस कर रहा है।

Image credits: our own
जॉर्जेट श्रग साड़ी
Hindi

जॉर्जेट श्रग साड़ी

श्रग साड़ी आपके लुक को थोड़ा रिच बना देती है। यह साड़ी इन दिनों फैशन में है रुपाली ने एंब्रायडर्ड साड़ी पर ड्रॉप डेंगल इयररिंग पहनी है और इसमें उनका लुक काफी शानदार लग रहा है।

Image credits: our own
बनारसी साड़ी
Hindi

बनारसी साड़ी

रूपाली गांगुली के पास बनारसी साड़ी का अच्छा कलेक्शन है। उन्होंने मरून कलर की फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ बनारसी साड़ी पहनी है। बालों का जुड़ा बनाकर वह पारंपरिक भारतीय नारी लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू बनारसी साड़ी

ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पर सिल्वर काम है फुल स्लीव्स के साथ रुपाली ने गले में हैवी चोकर लिया है और बालों की चोटी बनाए जिसमें वह बहुत ही सुंदर लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट सिल्क साड़ी

अगर आप महफिल में एकदम अलग नजर आना चाहती हैं तो वाइट कलर की साड़ी को सिल्वर स्टोन ज्वैलरी के साथ कैरी करें। हर आदमी आपकी तारीफ करेगा।

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ रूपाली ने रेड कलर का बनारसी कंट्रास्ट ब्लाउज पर किया है। इस साड़ी के साथ पारंपरिक सोने की ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।

 

Image credits: our own
Hindi

ऑर्गेनसा साड़ी

स्काई ब्लू कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पर अनुपम ने सिल्वर काम का ब्लाउज पहना है इस साड़ी के साथ मोतियों की ज्वेलरी बहुत प्यारी लगेगी।

Image credits: our own

जाह्नवी का ग्लैम, धकधक गर्ल की मुस्कुराहट से चमका लैक्मे फैशन वीक

ईद में मारेंगी लशकारे , जब पहन कर निकलेंगी पूजा हेगड़े का शरारा

होली में बन जाएंगी हॉट रंगीली, जब पहनेंगी सामंथा रुथ के व्हाइट ड्रेस

रमजान में मोहम्मद अली रोड की ये डिश मूंह में ला देंगी पानी, जरूर...