बनारसी साड़ी रॉयल पहनावा मानी जाती है। बनारसी साड़ी का एक अलग ही क्रेज है रुपाली ने लैवेंडर बनारसी पर लाइट सिल्वर ज्वेलरी पहनी है बालों में जूड़ा उनके लुक को एनहांस कर रहा है।
श्रग साड़ी आपके लुक को थोड़ा रिच बना देती है। यह साड़ी इन दिनों फैशन में है रुपाली ने एंब्रायडर्ड साड़ी पर ड्रॉप डेंगल इयररिंग पहनी है और इसमें उनका लुक काफी शानदार लग रहा है।
रूपाली गांगुली के पास बनारसी साड़ी का अच्छा कलेक्शन है। उन्होंने मरून कलर की फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ बनारसी साड़ी पहनी है। बालों का जुड़ा बनाकर वह पारंपरिक भारतीय नारी लग रही है।
ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पर सिल्वर काम है फुल स्लीव्स के साथ रुपाली ने गले में हैवी चोकर लिया है और बालों की चोटी बनाए जिसमें वह बहुत ही सुंदर लग रही है।
अगर आप महफिल में एकदम अलग नजर आना चाहती हैं तो वाइट कलर की साड़ी को सिल्वर स्टोन ज्वैलरी के साथ कैरी करें। हर आदमी आपकी तारीफ करेगा।
गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ रूपाली ने रेड कलर का बनारसी कंट्रास्ट ब्लाउज पर किया है। इस साड़ी के साथ पारंपरिक सोने की ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।
स्काई ब्लू कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पर अनुपम ने सिल्वर काम का ब्लाउज पहना है इस साड़ी के साथ मोतियों की ज्वेलरी बहुत प्यारी लगेगी।