Lifestyle

फटी एड़ियों से पाना चाहते हैं छुटकारा- अपनाएं यह घरेलू नुस्खे

Image credits: our own

ठंड में एड़ियों का फटना है आम बात

ठंड के दिनों में फटी एड़ियों  की समस्या करीब-करीब सभी को होती है।
 

Image credits: our own

पोषक तत्वों की कमी से फटती है एड़ियां

शरीर में सोरायसिस थायराइड और अर्थराइटिस जैसी बीमारियों की वजह से एड़ियां फटती हैं।  साथ ही पोषक तत्वों की कमी से भी ऐसा होता है।

 

Image credits: our own

घरेलू नुस्खे फटी एड़ियों में होते हैं रामबाण

फटी एड़ियों से छुटकारा दिलाने की सामग्रियां आपके किचन में मौजूद है बस आपको इन्हें लगातार इस्तेमाल करते रहना है।
 

Image credits: our own

ग्लिसरीन नींबू और गुलाब जल

गर्म पानी में नींबू का रस एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच गुलाब जल मिले और 15 20 मिनट तक एड़ियां इसमें डुबोकर रखें फिर स्क्रबर से स्क्रब करते हैं। ऐसा एक हफ्ते तक करें।

 

Image credits: our own

नारियल का तेल

फटी एड़ियों पर नारियल के तेल से मसाज करें और उसके बाद मोजे पहन ले। 2 घंटे के बाद एड़ियां धो ले। 15 दिन में एड़ियां ठीक हो जाएंगी


 

Image credits: our own

केला और शहद

केले को मैश कर के एक चम्मच शहद मिलाएं। पेस्ट बनाकर 20 मिनट के लिए एडियों पर लगाएं, हफ्ते भर में असर दिखाई देगा।

 

Image credits: our own

आटा शहद और विनेगर

2 बड़ा चम्मच आटा, एक चम्मच शहद और विनेगर की 5 बूंद मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस मिश्रण को पैरों पर लगाकर स्क्रब करें। 15 दिन नियमित रूप से करें, एड़ियां ठीक हो जाएंगी।

Image credits: our own
Find Next One