ठंड में 'रामबाण' उड़द की दाल की लड्डू, झटपट करें तैयार
lifestyle Nov 26 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
सर्दी में स्पेशल लड्डू का सेवन
ठंड शुरू हो गई है ऐसे में अगर आप भी मीठा खाने का शौक रखते हैं तो आप स्पेशल लड्डू की रैसिपी बताएंगे जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।
Image credits: our own
Hindi
घर पर ऐसे करें तैयार
दरअसल, हम बात कर रहे हैं ऊड़द दाल लड्डू की जो खाने मे लाजवाब होने के साथ प्रोटीन से भरे होते हैं। ठंड से बच्चों और बूढ़ों को बचाने के लिए आप इन लड्डू को बना सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
लड्डू के लिए जरूरी सामग्री
200 ग्राम उड़द की दाल
10 छोटी इलायची
200 ग्राम शक्कर
5 बड़े चम्मच घी
200 ग्राम गुड़ा का पाउडर
गार्निशिंग के लिए 9-10 बादाम
जरूरत के अनुसार पानी
Image credits: our own
Hindi
आधे घंटे में तैयार करें लड्डू
रात में उड़द दाल को भिगो दें। दाल के भीगने के बाद पानी निकाल दें और गैस पर पैन चढ़ाएं। जिसमें घी डालकर दाल को फ्राई करें और ठंडा होने करके पीस लें।
Image credits: our own
Hindi
चीनी और गुड़ की चाशनी
इसके बाद छोटी इलायची का पाउडर बनाएं। वहीं दूसरे पैन में चीना-गुड़ डालकर दो तार की चाशनी तैयार करें। चाशनी में उड़द दाल मिक्चर को मिलाएं।
Image credits: our own
Hindi
मिक्चर में मिलाएं इलायची पाउडर
ध्यार रहे चाशनी और उड़द दाल अच्छे से मिल गई हो तभी इलायची पाउडर मिलाएं। इसके बाद हाथ में थोड़ा से घी लगा लें और हथेली से मिश्रण को लड्डू का आकार दें।
Image credits: our own
Hindi
ड्राईफ्रूट्स के साथ करें सर्व
जब लड्डू को गोल शेप दे दिया हो तब उसके आप बादाम या काजू से गार्निश करें। अगर आपको नारियल का बुरादा पसंद हैं तो आप लड्डू को उससे भी गार्निश कर सकती हैं।