सासू मां उतारेंगी नजर! हैक करें काजल अग्रवाल के साड़ी लुक
Hindi

सासू मां उतारेंगी नजर! हैक करें काजल अग्रवाल के साड़ी लुक

ग्रीन साड़ी
Hindi

ग्रीन साड़ी

काजल ने ग्रीन कलर की शिफॉन साड़ी पहनी है जिस पर हैवी गोल्डन बॉर्डर है। गले में उन्होंने लंबी माला डाली हुई है और बालों का जूड़ा बनाया है। इस लुक में आप एकदम अप्सरा लगेंगी।

Image credits: our own
रेड साड़ी
Hindi

रेड साड़ी

रेड कलर की साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर है। काजल ने इसके साथ मेरून ब्लाउज पेयर किया है। आप चाहे तो इस पर मैचिंग ज्वैलरी भी लगा सकती हैं और गोल्डन भी।

Image credits: our own
मैरून साड़ी
Hindi

मैरून साड़ी

मैरून कलर की साड़ी पर हैवी गोल्डन बॉर्डर है । काजल नहीं से मैचिंग कुंदन की ज्वेलरी के साथ पेयर किया है। इस साड़ी को पहनकर आप एकदम संस्कारी बहु लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

रेड कलर की इस सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन चोकर खूब जंचेगा। इस साड़ी में आप एकदम पारम्परिक लगेंगी

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर है।  कानों की  हैवी  इयररिंग लुक में चार चांद लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

मॉव साड़ी

मॉव कलर की वोवन साड़ी के साथ नेवी ब्लू ब्लाउज है। कुंदन की ज्वेलरी के साथ बालों का जूड़ा बनाया गया है।अगर आप ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो इस लुक को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: our own
Hindi

मस्टर्ड साड़ी

मस्टर्ड कलर की सिल्क साड़ी पर काजल ने हैवी चोकर पहना है। आप चाहे तो लंबी माला भी पहन सकती हैं, लेकिन यह लुक आपको बहुत खूबसूरत बनाएगा।

 

Image credits: our own
Hindi

वाइन साड़ी

वाइन कलर वैसे भी बहुत खूबसूरत होता है इस पर काजल ने मैचिंग माला पहनी है इस तरह की साड़ियों पर टाई किए हुए बाल ही अच्छे लगते हैं।

Image credits: our own

देवरानी भी पूछेगी दाम,जब पहनेंगी Shilpa Shetty की 10 स्टाइलिश सूट

करोड़ों के मालिक हैं ये 5 बाबा, संपत्ति सुन उड़ जाएंगे होश !

लोग कहेंगे "सो एलिगेंट" जब पहनेगी महुआ मोइत्रा की साड़ियां

हल्दी से शादी तक कॉपी करें Anjali Arora के डिजाइनर आउटफिट