Lifestyle

दिवाली बढ़ गया है वजन तो मिलेट अनाज करेगा मदद, फॉलो करें ये डाइट प्लान

Image credits: our own

दिवाली के बाद बढ़े वजन को ऐसे घटाएं

दिवाली में मिठाई-पकवान खाकर आपकी भी डाइट प्लान बिगड़ गया है,और वजन बढ़ गया है तो इन ड्रिंक्स के साथ आप वेट लॉस कर सकती हैं। 

Image credits: our own

Detox Water

वेट लॉस करने के लिए डिटॉक्स वॉटर बेस्ट ऑप्शन है। आप आपको हाइड्रेट करने के साथा पाचन के लिए लाभकारी होती है। 

Image credits: our own

सब्जियों का जूस

आप दिन में शुगर फ्री सब्जियों का जूस पीये। ये सेहत के लिए अच्छा होने के साथ शरीर को संपूर्ण मात्रा में विटमिन भी देता है। ऐसा करने से डाइट मेंनटेन रहेगी और वजन भी नहीं बढ़ेंगा। 

Image credits: our own

फलों का जूस

अगर आप सब्जियों का जूस नहीं पीना चाहते हैं तो अनार के जूस को ऑप्शन बना सकते हैं। अनार का जूस सेहत के लिए फायदेमंद होता है। 

Image credits: our own

नारियल पानी

सुबह की शुरुआत नारियल पानी से करें। नारियल पानी में मौजूद फ्री ऑक्सीडेंट शरीर के विषाक्त पदार्थों से लड़ते हैं और शरीर को हाइड्रेट रखते हैं।

Image credits: our own

मोटा अनाज

अगर आपके पेट में चर्बी ज्यादा है और दिवाली में पकवानों ने इसे और बढ़ा दिया है तो आप मोटे अनाज यानी मक्टा, रागी, बाजरा ज्वार की खिचड़ी खाएं। ये वेट लॉस करने में मदद करता है। 

Image credits: our own

ओट्स

ओट्स भी दिवाली के बाद वेट लॉस में हेल्पफुल है। ओट्स में फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं। इसे खाने से आपको ज्यादा भूख भी नहीं लगती और वेट कंट्रोल में रहता है। 

Image credits: our own

दही

आप दही के मदद से वेट लॉस कर सकते हैं। दही को बादाम,पिस्ता और अन्य ड्राईफ्रूटस् के साथ मिलाकर स्मूदी तैयार कर ले। ये शरीर को एनर्जी देने के साथ वेट लॉस में मदद करता है। 

Image credits: our own

कंट्रास्ट ब्लाउज का है फैशन-ट्राई करें काजल अग्रवाल के कलेक्शन

भाई दूज में पहनें टीवी की कुमकुम की 10 साड़ियां

'रोमांटिक महल' की कड़वी दास्तां, सुंदर होकर भी भूतिया है ये किला

भाई दूज में पहने बेबो के सूट, भाई भी कहेगा 'एक हज़ारों में मेरी बहना है