Hindi

भाई दूज में पहनें जूही टीवी की कुमकुम की 10 साड़ियां

Hindi

फ्यूशिया साड़ी

फ्यूशिया साड़ी के साथ मैचिंग ग्रीन ब्लाउज और फिश टेल ब्रेड अगर आप भाई दूज में पहनेगी तो भाई भी आपकी नजर उतारने से खुद को रोक नहीं पाएगा।

Image credits: our own
Hindi

पर्पल सिल्क साड़ी

पर्पल कलर की साड़ी के साथ जूही ने कंट्रास्ट ब्लू कलर का ब्लाउज लगाया है, यह लुक भाई दूज के लिए एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

येलो बनारसी साड़ी

येलो कलर की बनारसी साड़ी के साथ जूही ने चक कुंदन की कंप्लीट ज्वेलरी पहनी है इस लुक में आप बहुत ही रॉयल लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक प्रिंटेड साड़ी

ब्लैक कलर की प्रिंटेड कॉटन साड़ी में जूही का लुक बहुत ही ग्रेसफुल लग रहा है उन्होंने गले में सिंपल चेन डाली है भाई दूज में आप इस लुक को भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

अगर शादी के बाद आप पहली बार मायके जा रही है भाई दूज के लिए तो यह साड़ी आपके लिए एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट नेट साड़ी

व्हाइट कलर की इस नेट साड़ी का लुक बहुत ही एलिगेंट है अगर आप इसे मोतियों की ज्वेलरी के साथ कैरी करती हैं तो आपका लुक बहुत ही क्लासी आएगा।

Image credits: our own
Hindi

रेड प्रिंटेड साड़ी

रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ जूही ने मोतियों की ज्वेलरी कैरी की है। माथे पर बड़ी बिंदी उनके लुक को एकदम कंप्लीट कर रही है आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

 

Image credits: our own

'रोमांटिक महल' की कड़वी दास्तां, सुंदर होकर भी भूतिया है ये किला

भाई दूज में पहने बेबो के सूट, भाई भी कहेगा 'एक हज़ारों में मेरी बहना है

भाई दूज पर 'देसी गर्ल'का तड़का, चुराएंं Priyanka Chopra के 9 लुक

दिवाली पर नहीं सजाया घर, लास्ट मिनट पर ये Idea करेंगे मदद