घर पर मना रहे हैं जन्माष्टमी- ऐसे तैयार करें लड्डू गोपाल का झूला
lifestyle Sep 05 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
आर्टिफिशियल फूलों से बनाएं झूला
लड्डू गोपाल के झूले को बनाने में आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल करें। ये झूले कभी ख़राब नहीं होते और दिखने में बहुत सुंदर लगते हैं ।
Image credits: our own
Hindi
मोर पंख का करें प्रयोग
कान्हा को मोर पंख बहुत प्रिय है। मान्यता है कि भगवान कृष्ण की कुंडली में कालसर्प दोष था। कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए वे हमेशा मुकुट में मोर पंख लगाए रखते थे।
Image credits: our own
Hindi
झूला बनाने में लेस का करें प्रयोग
आज कल बाजार में बहुत तरह की लेस मिलती हैं। फूलों के साथ लेस का कॉम्बिनेशन बना कर झूला बनाएं।
Image credits: our own
Hindi
वेलवेट और लेस का कॉम्बिनेशन
वेलवेट के कपड़े में शाइनिंग होती है, उस पर लेस लगाकर झूला बनाने से सोने पर सुहागा हो जाता है।
Image credits: our own
Hindi
शीशे, गोटे और फैब्रिक बॉल से बनाए झूला
लड्डू गोपाल के झूले को गॉडी लुक देने के लिए शीशे , गोते और लेस का प्रयोग करें। ये कॉम्बिनेशन बहुत सुंदर दिखता है।
Image credits: our own
Hindi
आर्टिफिशियल ग्रास का करें यूज़
आज कल आर्टिफिशियल ग्रास ट्रेंड में है। उसके उपयोग से झूला बहुत सुंदर बन सकता है और नेचुरल दिखता है।
Image credits: our own
Hindi
रेडी मेड झूले पर फ्लावर डेकोरेशन
बाजार से सिंपल झूला खरीद कर उस के ऊपरी हिस्से फूल से सजावट करें। झूला बहुत एलिगेंट दिखेगा।
Image credits: our own
Hindi
ताजे फूलों से सजाएं झूला
झूले को सजाने के लिए ताजे फूलों को इस्तेमाल करें, क्योंकि पूजा में ताजे फूलों को ही शुभ माना जाता है।