Lifestyle
लड्डू गोपाल के झूले को बनाने में आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल करें। ये झूले कभी ख़राब नहीं होते और दिखने में बहुत सुंदर लगते हैं ।
कान्हा को मोर पंख बहुत प्रिय है। मान्यता है कि भगवान कृष्ण की कुंडली में कालसर्प दोष था। कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए वे हमेशा मुकुट में मोर पंख लगाए रखते थे।
आज कल बाजार में बहुत तरह की लेस मिलती हैं। फूलों के साथ लेस का कॉम्बिनेशन बना कर झूला बनाएं।
वेलवेट के कपड़े में शाइनिंग होती है, उस पर लेस लगाकर झूला बनाने से सोने पर सुहागा हो जाता है।
लड्डू गोपाल के झूले को गॉडी लुक देने के लिए शीशे , गोते और लेस का प्रयोग करें। ये कॉम्बिनेशन बहुत सुंदर दिखता है।
आज कल आर्टिफिशियल ग्रास ट्रेंड में है। उसके उपयोग से झूला बहुत सुंदर बन सकता है और नेचुरल दिखता है।
बाजार से सिंपल झूला खरीद कर उस के ऊपरी हिस्से फूल से सजावट करें। झूला बहुत एलिगेंट दिखेगा।
झूले को सजाने के लिए ताजे फूलों को इस्तेमाल करें, क्योंकि पूजा में ताजे फूलों को ही शुभ माना जाता है।