पतली कमरिया पर खूब चमकेंगी, Mouni Roy जैसी 8 खूबसूरत साड़ियां
Hindi

पतली कमरिया पर खूब चमकेंगी, Mouni Roy जैसी 8 खूबसूरत साड़ियां

सिल्क गोल्डन साड़ी
Hindi

सिल्क गोल्डन साड़ी

इन दिनों गोल्डन शेडेड साड़ियों के साथ मैचिंग ब्लाउज फैशन में हैं। आपके वार्डरोब में भी कॉटन या सिल्क की गोल्डन साड़ी जरूर होनी चाहिए। ऐसी साड़ियां 2000 की कीमत में मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
ऑर्गेंजा एंब्रॉयडरी साड़ी
Hindi

ऑर्गेंजा एंब्रॉयडरी साड़ी

हल्के फैब्रिक की आरामदायक ऑर्गेंजा साड़ियों में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क मानों लुक में चार चांद लगा देता हो। आप साथ में मैचिंग ब्लाउज पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
सितारा वर्क शिफॉन साड़ी
Hindi

सितारा वर्क शिफॉन साड़ी

सोशल मीडिया में मौनी के साड़ी लुक वाले आपको कई फोटो मिल जाएंगे। सभी साड़ियां ट्रेंडी और सोबर लुक वाली हैं।सितारा वर्क शिफॉन ब्राउन साड़ी के साथ मौनी ने पर्ल वर्क ब्लाउज पहना है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन ब्लैक साड़ी

मौनी रॉय का साड़ी में गॉर्जियस लुक किसी को भी पसंद आ सकता है। आप सीक्वेंस ब्लैक साड़ी लुक को ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी नेट साड़ी

व्हाइट नेट साड़ी में चिकनकारी वर्क किया गया है। साथ में सीक्वेन वर्क वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। साथ में स्टेटमेंट मांग टीका पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साटन रेड साड़ी

पार्टी वियर के लिए साटन साड़ियों में आपको बहुत से ऑप्शन मिल जाएंगे। आप पतली बॉर्डर वाली एंब्रॉयडरी प्लेन साड़ी पहन अप्सरा जैसी दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

डुअल कलर साड़ी

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ डुअल कलर की साड़ी पहन कर देखें। ऐसी साड़ियों के साथ मैचिंग छुमकी और बेल्क क्लीस लुक देता है। 

Image credits: instagram

देसी नुस्खे से 41 में 20 की लगती Katrina Kaif, ये काली चीज तो बेहद खास

सावन में निखर आएगा रूप जब पहनेंगी Prajakta Koli से 8 Trendy Suit

प्रेगनेंसी भी कम नहीं होगा फैशन,पहनें Pranitha Subhash से आउटफिट

मन मोह लेंगी मनाली की ये10 डिश,स्वाद में अमृत से कम नहीं