Lifestyle

देसी नुस्खे से 41 में 20 की लगती Katrina Kaif, ये काली चीज तो बेहद खास

Image credits: Pinterest

कैसे फिट रहती हैं कैटरीना कैफ?

बॉलीवड सुपरस्टार कैटरीना कैफ 41 की उम्र में भी 21 वाली फिटनेस रखती हैं। उनका कर्वी फिगर और बॉडी पाने की चाहत हर किसी की होती है। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का डाइट पलान लाए हैं।

Image credits: Pinterest

स्पेशल डाइट फॉलो करती कैट

कैटरीना कैफ फिटनेस फ्रीक हैं। वह खुद को फिट टू फाइन रहने के लिए स्पेशल डाइट के साथ वर्कआउट करती हैं जो उन्हें पूरे दिन एक्टिव रखने के साथ एनर्जेटिक भी रखता है। 

Image credits: Pinterest

वेट लिफ्टिंग और योगा

कैटरीना कैफ हफ्ते में 5 दिन जिम जाती हैं। जहां वह वेट लिफ्टिंग, स्क्वाट्स और प्लीट्स करती हैं। इसके अलावा उनके दिन की शुरुआत योगा से होता है। वह सुबह-सुबह रनिंग करना पसंद करती हैं।

Image credits: Instagram/@katrinakaif

दिन में दो बार मील लेती कटरीना

कैटरीना कैफ फिट रहने के लिए दिन में दो बार खाना खाती हैं। जिसमें लो कैलोरी फूड होता है। जिसमें ज्यादा से प्रोटीन और पोषक तत्व होते हैं। उन्हें खाने में हरी सब्जियां पसंद हैं। 

Image credits: instagram

फूडी हैं कटरीना कैफ

कैटरीना कैफ एक तरफ जहां फिटनेस से समझौता नहीं करती तो दूसरी खाने से भी हालांकि वह जंक फूड की जगह घर बनी हुईं स्पेशल डिशेज खाती हैं। उन्हें खाने में तुरई पसंद हैं। 

Image credits: instagram

फिट रहने के लिए देसी नुसके

वहीं खाने के साथ नेचुरल तौर पर शरीर को फिट रखने के लिए कैटरीना ब्लैक किशमिश, सौंफ के बीज,लौकी, आंवला और पुदीने का जूस पीना पसंद करती हैं। 

Image credits: instagram

बाहर जाने पर लेकर जाती खाना

कैटरीना कैफ की फिटनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह बाहर जाने पर घर से बना खाना लेकर जाती है। इसके साथ ही वह नॉर्मल वाटर की जगह ऑक्सीडेंट वाटर पीती हैं। 

Image credits: Instagram/@katrinakaif

ज्यादातर ठंडे फलों का सेवन

सबका शरीर अलग-अलग होता है। कैटरीना कैफ मानती हैं उनकी बॉडी ओवर हीट प्रोड्यूस करती है। जिसे कम करने के लिए वह अंगूर, अमरूद जैसे ठंडे फलों का सेवन करती हैं। 

Image credits: Pinterest

सावन में निखर आएगा रूप जब पहनेंगी Prajakta Koli से 8 Trendy Suit

प्रेगनेंसी भी कम नहीं होगा फैशन,पहनें Pranitha Subhash से आउटफिट

मन मोह लेंगी मनाली की ये10 डिश,स्वाद में अमृत से कम नहीं

स्किनी गर्ल्स को परफेक्ट फिटिंग देंगे Shraddha Kapoor के 8 Saree Look