Lifestyle

ICMR की स्टडी का खुलासा: ये 5 फूड बना रहे भारत को डायबिटीज का गढ़

Image credits: Getty

फ्राइड फूड्स

समोसे, चिप्स और पकोड़े–ये फूड्स रोजाना हमारी प्लेट में होते हैं, लेकिन इनके हाई-AGE (Advanced Glycation End Products) कंटेंट से डायबिटीज का खतरा बढ़ रहा है।

Image credits: Getty

बेक्ड गुड्स

कुकीज, केक, और क्रैकर्स जैसे प्रोसेस्ड स्नैक्स भी डायबिटीज को आमंत्रण दे रहे हैं। ICMR की स्टडी में इन्हें हाई-AGE फूड्स बताया गया है।

Image credits: Getty

ज्यादा तापमान पर पकाए गए मीट

ग्रिल्ड, रोस्टेड, और तले हुए मीट भी आपके शरीर में AGEs को बढ़ाते हैं, जो डायबिटीज के खतरे को कई गुना बढ़ा देते हैं।

Image credits: Getty

प्रोसेस्ड फूड्स

रेडीमेड मील्स और पैकेज्ड फूड्स में पाए जाने वाले तत्व डायबिटीज के प्रमुख कारण बन रहे हैं। इनसे बचना जरूरी है।

Image credits: Getty

भुने हुए मेवे

सूरजमुखी के बीज और भुने हुए मेवे–जिनका हम स्वस्थ स्नैक्स के रूप में सेवन करते हैं, असल में ये भी AGE बढ़ाते हैं। ताजे मेवों का सेवन करें।

Image credits: Getty

नेचुरल भोजन का करें सेवन

ICMR की स्टडी बताती है कि इन फूड्स को कम करके और ताजे, नेचुरल भोजन का सेवन करके डायबिटीज के खतरे को कम किया जा सकता है। 

Image credits: Getty

बचें इन 5 गंदी आदतों से: प्राइवेट पार्ट को सिकुड़ने से बचाएं

काले चने का जादू: रोज एक मुट्ठी खाने से मिलेंगे 5 अद्भुत फायदे

इन गलतियों से बचें, वरना मनी प्लांट बन जाएगा आपका बुरा भाग्य

जानें किस दाल में सबसे ज्यादा प्रोटीन, अरहर, उड़द या मूंग?