Karva Chauth 2024: मायके से क्या भेजते हैं करवा चौथ पर? जानिए यहां

Lifestyle

Karva Chauth 2024: मायके से क्या भेजते हैं करवा चौथ पर? जानिए यहां

Image credits: our own
<p>करवाचौथ के व्रत का विशेष महत्व तब बढ़ जाता है जब यह किसी महिला का शादी के बाद पहला करवाचौथ हो। इस मौके पर मायके से भेजे जाने वाले सामान की भी खास अहमियत होती है। <br />
 </p>

शादी के बाद पहले करवा चौथ की अहमियत

करवाचौथ के व्रत का विशेष महत्व तब बढ़ जाता है जब यह किसी महिला का शादी के बाद पहला करवाचौथ हो। इस मौके पर मायके से भेजे जाने वाले सामान की भी खास अहमियत होती है। 
 

Image credits: our own
<p>करवाचौथ के दिन मायके से सबसे पहले जो चीज़ें आती हैं, उनमें फल और मिठाई शामिल होते हैं। इनका खास महत्व होता है क्योंकि इन्हें पूजा और व्रत तोड़ने के समय यूज किया जाता है।</p>

करवाचौथ 2024: मायके से क्या भेजते हैं?

करवाचौथ के दिन मायके से सबसे पहले जो चीज़ें आती हैं, उनमें फल और मिठाई शामिल होते हैं। इनका खास महत्व होता है क्योंकि इन्हें पूजा और व्रत तोड़ने के समय यूज किया जाता है।

Image credits: our own
<p>मायके से भेजे जाने वाले सामान में मठरी, ड्राई फ्रूट्स, और अन्य स्नैक्स भी शामिल होते हैं। यह सामान आमतौर पर व्रत के बाद सेवन के लिए भेजा जाता है।</p>

मठरी और ड्राई फ्रूट्स

मायके से भेजे जाने वाले सामान में मठरी, ड्राई फ्रूट्स, और अन्य स्नैक्स भी शामिल होते हैं। यह सामान आमतौर पर व्रत के बाद सेवन के लिए भेजा जाता है।

Image credits: freepik

कपड़े

पहले करवाचौथ के व्रत के मौके पर मायके से बहू और दामाद के लिए नए कपड़े भेजे जाते हैं। यह कपड़े पूजा के समय पहनने के लिए होते हैं और शुभ माने जाते हैं। 

Image credits: our own

सुहाग का सामान

करवाचौथ पर मायके से सुहाग का सामान भेजना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसमें बिंदी, चूड़ियां, सिंदूर, मेहंदी, और बिछिया जैसे आइटम शामिल होते हैं। 

Image credits: Getty

बर्तन और अन्य सामान

करवाचौथ के दिन मायके से बहू के घर बर्तन और अन्य घरेलू सामान भी भेजे जाते हैं। इसमें स्टील या तांबे के बर्तन, चांदी की पूजा की थाली, या अन्य उपयोगी चीजें होती हैं।
 

Image credits: social media

चावल और चीनी

करवाचौथ के मौके पर मायके से चावल और चीनी भेजने की भी परंपरा है। ये दोनों चीजें पूजा के दौरान उपयोग में लाई जाती हैं और शुभ मानी जाती हैं।

Image credits: Getty

दीवाली 2024: जानें वो 3 काम जो लक्ष्मी जी को कर सकते हैं नाराज

Diwali 2024: परिवार में मौत होने पर दिवाली मनाएं या न? जानें सच

देश के 88% लोगों में एंग्जायटी: जानें, कैसे पा सकते हैं राहत

World Food Day: ये 5 हेल्दी फूड्स असल में हैं सेहत के दुश्मन