Lifestyle
करवाचौथ के व्रत का विशेष महत्व तब बढ़ जाता है जब यह किसी महिला का शादी के बाद पहला करवाचौथ हो। इस मौके पर मायके से भेजे जाने वाले सामान की भी खास अहमियत होती है।
करवाचौथ के दिन मायके से सबसे पहले जो चीज़ें आती हैं, उनमें फल और मिठाई शामिल होते हैं। इनका खास महत्व होता है क्योंकि इन्हें पूजा और व्रत तोड़ने के समय यूज किया जाता है।
मायके से भेजे जाने वाले सामान में मठरी, ड्राई फ्रूट्स, और अन्य स्नैक्स भी शामिल होते हैं। यह सामान आमतौर पर व्रत के बाद सेवन के लिए भेजा जाता है।
पहले करवाचौथ के व्रत के मौके पर मायके से बहू और दामाद के लिए नए कपड़े भेजे जाते हैं। यह कपड़े पूजा के समय पहनने के लिए होते हैं और शुभ माने जाते हैं।
करवाचौथ पर मायके से सुहाग का सामान भेजना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसमें बिंदी, चूड़ियां, सिंदूर, मेहंदी, और बिछिया जैसे आइटम शामिल होते हैं।
करवाचौथ के दिन मायके से बहू के घर बर्तन और अन्य घरेलू सामान भी भेजे जाते हैं। इसमें स्टील या तांबे के बर्तन, चांदी की पूजा की थाली, या अन्य उपयोगी चीजें होती हैं।
करवाचौथ के मौके पर मायके से चावल और चीनी भेजने की भी परंपरा है। ये दोनों चीजें पूजा के दौरान उपयोग में लाई जाती हैं और शुभ मानी जाती हैं।