देशभक्ति में समा जाएगी खूबसूरती,15 अगस्त को चुनें 8 घेरदार अनारकली सूट
lifestyle Aug 12 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
फ्लोरल ऑर्गेंजा दुपट्टा संग प्लेन अनारकली
सफेद रंग के ऑर्गेंजा दुपट्टे में फ्लोरल ऑरेंज और ग्रीन लीव्स से सजा सूट आपके लुक को बेहद खूबसूरत बना देगा। आपको ऐसे सूट के साथ सिल्वर झुमकी पहननी चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लीवलेस सिल्क अनारकली सूट
अगर आपके पास पार्टीवियर वाले अनारकली सूट हैं तो आप उन्हें 15 अगस्त के खास मौके पर पहन सकती हैं। गोल्डन जरी वर्क से तैयार सूट के साथ लाइट ज्वेलरी पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन अंगरखा सूट
अंगरखा सूट इन दिनों फैशन में हैं। 15 अगस्त को आप ग्रीन रंग का सूट पहन रही हैं तो सिल्क के बूटी प्रिंट वाले अनारकली पहनकर देखें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन बॉर्डर व्हाइट अनारकली
प्लेन अनाकली चुनने के बजाय आप गोल्डन बॉर्डर वाले सूट भी पसंद कर सकती हैं। स्वतंत्रा दिवस में सफेद रंग के कपड़े पहनने का अपना ही एक अंदाज होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोर लेंथ एंब्रॉयडरी सूट
अगर आपकी हाइट छोटी है तो फ्लोर लेंथ वाले अनारकली आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होंगे। आप हल्की से लेकर हैवी एंब्रॉयडरी चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टैसल वर्क अनारकली सूट
ट्रेंडी फैशन को फॉलो करना चाहती हैं तो टैसल वर्क वाले अनारकली बेस्ट ऑप्शन हैं। आपको इसमें जॉर्जेट से लेकर शिफॉन तक के बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
डबल लेयर व्हाइट सूट
अगर आप हैवी अनारकली सूट पहनती हैं तो अदिति राव हैदरी का लॉन्ग डबल लेयर सूट रिक्रएट कर सकती हैं। साथ में बालिया पेयर कर आप क्लासी लगेंगी।