Lifestyle

राजरानी सा दिखेगा जलवा,पार्टी में पहनें 8 Multi Color Blouse

Image credits: kangana ranaut/instagram

मल्टी कलर ब्लाउज डिजाइन

साड़ी चाहे कितनी भी महंगी क्यों न हो लेकिन जबतक स्टाइलिश ब्लाउज नहीं होता तब तक लुक खिलकर नहीं आता। ऐसे में ज्यादातर महिलाए अब रेडीमेड स्टाइलिश ब्लाउज को ऑप्शन बनाती हैं। 

Image credits: Jacqueline Fernandez/instagram

साड़ी के लिए बेस्ट मल्टीकलर ब्लाउज

अगर आप भी सभी साड़ियों का ब्लाउज सिलवाने से कतराती हैं तो वॉर्डरोब में मल्टीकलर ब्लाउज की ट्रेंडी डिजाइन्स शामिल करें तो साड़ी को हैवी लुक के साथ फैशनेबल लुक देते हैं। 

Image credits: madhuri dixit/instagram

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

मल्टीकलर ब्लाउज की तलाश है लेकिन बजट की टेंशन है तो फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज को ऑप्शन बनाएं। ये काफी अफॉर्डेबल होते हैं। आप राउंड नेक या स्लीवकट में इसे सिलवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज

सुहाना खान ने मल्टीकलर लहंगे के साथ गोल्डन-पिंक एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। जिसमें सीक्वेन,इंट्रीक्रेट और जरी वर्क है। आप भी स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ये ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: suhana khan/instagram

जयपुरी ब्लाउज डिजाइन

जयपुरी ब्लाउज डिजाइन काफी हैवी होते हैं। इसमें ट्रेडिशनल,मिरर और थ्रेड वर्क होता है। अगर राजस्थानी वर्क पसंद हैं तो रेडीमेड ब्लाउज खरीदें। जिसे लहंगा-साड़ी दोनों संग टीमअप करें।

Image credits: Pinterest

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन इन दिनों काफी ज्यादा चलन में हैं। सेलेब फैशन फॉलो करती हैं काजल अग्रवाल सा ब्लाउज जरूर सिलवाएं,ये प्लेन,कॉटन और साटन साड़ी संग प्यारा लगेगा।

Image credits: Pinterest

स्टोन वर्क ब्लाउज

मल्टीकलर में आप स्टोन वर्क ब्लाउज भी चुन सकती हैं। ये काफी प्यारे लगते हैं,आप टेलर से 1 हजार में ऐसा डिजाइनर ब्लाउज सिलवा सकती हैं। वहीं रेडीमेड भी ऐसे पैर्टन मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest

जरी वर्क ब्लाउज

फैशन में जरी वर्क खूब पसंद किया जाता है। अगर आप भी इसे पसंद करती हैं तो गुजराती स्टाइल में इसे चुन सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों को परफेक्ट लुक देंगे। 

Image credits: Pinterest

नेटेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर महफिल में यूनिक दिखना है तो वॉर्डरोब में नेटेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज जरूर होना। ऐसे ब्लाउज सिलवाते वक्त फैब्रिक हमेशा मोटी रखें। राउंड नेक डिजाइन में ये ब्लाउज काफी प्यारा लगेगा। 

Image credits: Pinterest

प्राचीन मंदिर से लेकर ऐतिहासिक इमारतों तक, 15 August में घूमें Bihar

आजादी का जश्न होगा खास,15 अगस्त पर पहनें 8 Green Salwar Suit Design

खिल के निखरेंगी खुशी के मौके पर, चुनें Sara Ali Khan से 8 Ethnic Look

साड़ी पहन लगेंगी हुस्नपरी,स्टाइल करें 8 Backless Blouse Design