Lifestyle
साड़ी चाहे कितनी भी महंगी क्यों न हो लेकिन जबतक स्टाइलिश ब्लाउज नहीं होता तब तक लुक खिलकर नहीं आता। ऐसे में ज्यादातर महिलाए अब रेडीमेड स्टाइलिश ब्लाउज को ऑप्शन बनाती हैं।
अगर आप भी सभी साड़ियों का ब्लाउज सिलवाने से कतराती हैं तो वॉर्डरोब में मल्टीकलर ब्लाउज की ट्रेंडी डिजाइन्स शामिल करें तो साड़ी को हैवी लुक के साथ फैशनेबल लुक देते हैं।
मल्टीकलर ब्लाउज की तलाश है लेकिन बजट की टेंशन है तो फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज को ऑप्शन बनाएं। ये काफी अफॉर्डेबल होते हैं। आप राउंड नेक या स्लीवकट में इसे सिलवा सकती हैं।
सुहाना खान ने मल्टीकलर लहंगे के साथ गोल्डन-पिंक एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। जिसमें सीक्वेन,इंट्रीक्रेट और जरी वर्क है। आप भी स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ये ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
जयपुरी ब्लाउज डिजाइन काफी हैवी होते हैं। इसमें ट्रेडिशनल,मिरर और थ्रेड वर्क होता है। अगर राजस्थानी वर्क पसंद हैं तो रेडीमेड ब्लाउज खरीदें। जिसे लहंगा-साड़ी दोनों संग टीमअप करें।
बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन इन दिनों काफी ज्यादा चलन में हैं। सेलेब फैशन फॉलो करती हैं काजल अग्रवाल सा ब्लाउज जरूर सिलवाएं,ये प्लेन,कॉटन और साटन साड़ी संग प्यारा लगेगा।
मल्टीकलर में आप स्टोन वर्क ब्लाउज भी चुन सकती हैं। ये काफी प्यारे लगते हैं,आप टेलर से 1 हजार में ऐसा डिजाइनर ब्लाउज सिलवा सकती हैं। वहीं रेडीमेड भी ऐसे पैर्टन मिल जाएंगे।
फैशन में जरी वर्क खूब पसंद किया जाता है। अगर आप भी इसे पसंद करती हैं तो गुजराती स्टाइल में इसे चुन सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों को परफेक्ट लुक देंगे।
अगर महफिल में यूनिक दिखना है तो वॉर्डरोब में नेटेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज जरूर होना। ऐसे ब्लाउज सिलवाते वक्त फैब्रिक हमेशा मोटी रखें। राउंड नेक डिजाइन में ये ब्लाउज काफी प्यारा लगेगा।