एक्ट्रेस नताशा संग तलाक के बाद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। 4 साल की शादी के बाद नताशा और हार्दिक ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है।
गुजरात टाइटन्स के कैप्टन हार्दिक पांड्या के पास 3.73 Cr की लेम्बोर्गिनी हुराकैन EVO कार है। साथ ही Audi A6,Mercedes G-wagon,Rolls Royce जैसी करोड़ों की महंगी cars हैं।
गुजरात के वडोदरा में हार्दिक पांड्या और उनके भाई कुणाल पांड्या के पास एक खूबसूरत पेंटहाउस है। 6000 वर्ग फुट एरिया में ये पेंटहाउस बना है।
पाटेक फिलिप नॉटिलस 18k व्हाइट गोल्ड, पाटेक फिलिप नॉटिलस प्लैटिनम 5711 सहित हार्दिक के पास महंगी घड़ियों का कलेक्शन है। सभी की कीमत 1 से 3 करोड़ तक है।
हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ हर साल बढ़ रही है। इसमें ब्रांड प्रमोशन से तगड़ी कमाई, IPL और BCCI सहित गुजरात टाइटंस 15 करोड़ फीस शामिल है।
हार्दिक हर महीने का 1.2 Cr तक कमा लेते हैं। सीएनबीसी टीवी की रिपोर्ट के हिसाब से हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ 91 करोड़ के आसपास है।