लैविश लाइफ पसंद करने वाले Hardik pandya के महंगे शौक, जानिए Net Worth
lifestyle Jul 20 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक
एक्ट्रेस नताशा संग तलाक के बाद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। 4 साल की शादी के बाद नताशा और हार्दिक ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
हार्दिक पांड्या की महंगी Cars
गुजरात टाइटन्स के कैप्टन हार्दिक पांड्या के पास 3.73 Cr की लेम्बोर्गिनी हुराकैन EVO कार है। साथ ही Audi A6,Mercedes G-wagon,Rolls Royce जैसी करोड़ों की महंगी cars हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
गुजरात में है पैंट हाउस
गुजरात के वडोदरा में हार्दिक पांड्या और उनके भाई कुणाल पांड्या के पास एक खूबसूरत पेंटहाउस है। 6000 वर्ग फुट एरिया में ये पेंटहाउस बना है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
महंगी घड़ियों का शौक
पाटेक फिलिप नॉटिलस 18k व्हाइट गोल्ड, पाटेक फिलिप नॉटिलस प्लैटिनम 5711 सहित हार्दिक के पास महंगी घड़ियों का कलेक्शन है। सभी की कीमत 1 से 3 करोड़ तक है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
ब्रांड प्रमोशन से करोड़ों की कमाई
हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ हर साल बढ़ रही है। इसमें ब्रांड प्रमोशन से तगड़ी कमाई, IPL और BCCI सहित गुजरात टाइटंस 15 करोड़ फीस शामिल है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ
हार्दिक हर महीने का 1.2 Cr तक कमा लेते हैं। सीएनबीसी टीवी की रिपोर्ट के हिसाब से हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ 91 करोड़ के आसपास है।