राधिका मर्चेंट के 8 लहंगे  ! चुरा लेंगे दूल्हे का दिल
Hindi

राधिका मर्चेंट के 8 लहंगे ! चुरा लेंगे दूल्हे का दिल

फ्यूशिया लहंगा
Hindi

फ्यूशिया लहंगा

राधिका ने अबू जानी संदीप खोसला का लहंगा पहना है जिस पर रेशम एंब्रॉयडरी है।उन्होंने एमेरल्ड ज्वैलरी पेयर किया है। बाजार से फ्यूशिया कपड़ा खरीद कर ऐसा लहंगा डिजाइन करा सकती हैं।

Image credits: our own
गोल्डन लहंगा
Hindi

गोल्डन लहंगा

अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ यह गोल्डन लहंगा टिशु का है जिस पर क्रिस्टल रेशम और गोल्ड का वर्क है इसके साथ राधिका ने डायमंड ज्वेलरी पर किया है जिसे वह परी लग रही है।

Image credits: our own
पेस्टल लहंगा
Hindi

पेस्टल लहंगा

पेस्टल कलर एवरग्रीन होता है और रिच लुक देता है।राधिका ने जॉर्जेट का पेस्टल ग्रीन लहंगा पहना है,साड़ी के पल्लू की तरह आंचल किया है,साथ में कुंदन ज्वैलरी पहनी है।वह अप्सरा लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

3D फ्लोरल लहंगा

राधिका ने अनामिका खन्ना का फ्लोरल लहंगा थ्री डी लहंगा पहना हुआ है जिसके साथ उन्होंने पर्ल और डायमंड की ज्वेलरी तैयार किया है इस लुक में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

रेशम का लहंगा

रेशम का यह एंब्रायडर्ड लहंगा काफी रॉयल लुक दे रहा है जिसके साथ राधिका ने कुंदन और पर्ल की ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया है एक बार फिर वह मिनिमल मेकअप के साथ स्टनिंग लग रही है।

 

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल लहंगा

राधिका ने हैवी फ्लोरल लहंगा पहना है जिस पर मल्टी कलर की रेशम और जरी की कढ़ाई है  साथ में एमेरल्ड ज्वैलरी पेयर किया है। लहंगे का दुपट्टा नेट का है जिससे लुक काफी ग्रेसफुल लग रहा है।

Image credits: our own
Hindi

वाइट लहंगा

सिक्विन के काम का वाइट लहंगा काफी सुंदर लग रहा है, इसके साथ मिनिमल मेकअप कैरी किया है और सिंपल स्टोन ज्वैलरी पेयर किया है। इस लुक को रीक्रिएट करें लोगों की नजर आप पर से हटेगी नहीं

 

 

Image credits: our own

फेमस बिजनेवुमन नताशा पूनावाला का किलिंग लुक, कीमती इतना कि...

ननद,जेठानी पर भारी पड़ीRadhika Merchant,प्री वेडिंग पर इतना महंगा गाउन

तो क्या हनीमून के लिए पूरा आईलैंड खरीदेंगे अनंत अंबानी और राधिका!

प्री वेडिंग में सांस-बहू ने लूटी महफिल, शिमरी गाउन में परी लगीं राधिका