Lifestyle

जीजा जी हो या भाभी, केमिकल नहीं Medicinal color से मनाएं होली

Image credits: social media

इस बार होली में स्किन को सजा नहीं बल्कि मजा दें

वैसे तो होली में डार्क कलर लगाने का अपना ही एक मजा होता है लेकिन केमिकल रंग स्किन को हद से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो इस बार आप अपने प्रियजन के लिए कुछ नया ट्राय करें।

Image credits: social media

मेडिसनल कलर के लिए हिबिस्कस

हिबिस्कस या गुड़हल में एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं जो स्किन की सुरक्षा करते हैं। गुड़हल की पत्तियों को सुखा लें और फिर पीस लें। स्किन के लिए लाल रंग तैयार हो जाएगा।

Image credits: social media

हल्दी का रंग दूर कर देगा स्किन टैनिंग

हल्दी का रंग एक बार चढ़ जाए तो निकालना मुश्किल हो जाता है। इस होली में हल्दी में थोड़ा बेसन मिलाकर पीला रंग तैयार करें। थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा गीला रंग भी तैयार हो जाएगा। 

Image credits: social media

एंटी एजिंग बीटरूट का रंग नहीं उतरेगा जल्दी

अगर आप होली में स्किन का ख्याल रखते हुए गहरा मेडिसनल रंग बनाना चाहते हैं तो खूब सारे चुकंदर पीस लीजिए। बस तैयार हो गया होली के लिए मेडिसनल कलर।

Image credits: social media

गेंदे से चमक उठेगा चेहरा

गेंदा का रस हो या फिर पत्तियों का पाउडर, स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है। पत्तियों को सुखाकर उसमें थोड़ी सी हल्दी भी मिला लें। तैयार हो गया स्किन फ्रैंडली पीला रंग।

Image credits: social media

अपराजिता का फूल स्किन की झुर्रियों को करेगा दूर

अपराजिता के फूल में फ्लेवोनोइड्स एंटीऑक्सीडेंट होता है जो त्वचा को ढीला होना से बचाता है। नीले रंग के लिए फूल की पत्तियों को सुखाकर पीस लें। होली में ये मेडिसनल कलर बेस्ट हैं।

Image credits: social media

गुलाब से सॉफ्ट हो जाएगी स्किन

सोचिए कि अगर गुलाब की पत्तियों का खूब सारा पेस्ट आपके चेहरे पर लगा दिया जाए। यकीन मानिए चेहरा खिल उठेगा। होली में गुलाब की पत्तियों को पीस कर गुलाबी रंग तैयार कर लें।

Image credits: social media

हरे रंग के लिए इस्तेमाल करें मेहंदी की पत्तियां

हरा रंग तैयार करने के लिए कई आप्शन हैं। पालक, नीम के पत्ते या फिर मेहंदी के पत्ते को सुखाने के बाद पीसकर रंग तैयार कर सकते हैं। ये सभी स्किन को फायदा ही पहुंचाएंगे।

Image credits: social media
Find Next One