Lifestyle

क्या है आपका IQ? जानिए इस आसान साइकोलॉजी टेस्ट से

Image credits: Social Media

बुद्धिमत्ता मापने का मापदंड

IQ (Intelligence Quotient) इंसान की बुद्धिमत्ता को मापने का एक प्रमुख मापदंड है। यह मापता है कि कोई व्यक्ति कितनी अच्छी तरह समस्याओं का हल निकाल सकता है।
 

Image credits: Social media

IQ स्कोर का माप क्या

-90-110 आईक्यू स्कोर: सामान्य बुद्धिमत्ता
-130+: उच्च बुद्धिमत्ता
-70 या उससे कम आईक्यू स्कोर: औसत से कम बुद्धिमत्ता
 

Image credits: freepik

किन पहलुओं का होता है विश्लेषण

IQ मापने के दौरान देखा जाता है कि व्यक्ति की गणितीय क्षमता, मौखिक समझ, समस्या सुलझाने की शक्ति, Visual-Spatial Skills और तर्क शक्ति कितनी है।

Image credits: Social Media

सरल तरीके से पता लगाएं IQ

Raven's Progressive Matrices जैसे टेस्ट से आप आसानी से अपना IQ पता कर सकते हैं। यह एक गैर-मौखिक टेस्ट है, जिसमें पैटर्न को पहचानना होता है।

Image credits: Social Media

CFIT टेस्ट

Culture Fair Intelligence Test (CFIT) भी एक विकल्प है, जिसमें तर्कसंगत और गैर-मौखिक सवालों का तेजी से जवाब देना होता है।

Image credits: Social Media

ऑनलाइन IQ टेस्ट

कई वेबसाइटें जैसे मेन्सा IQ चैलेंज और IQTest.com पर आप फ्री या पेड IQ टेस्ट कर सकते हैं।

Image credits: Social Media

IQ की उत्पत्ति कैसे?

IQ की माप का श्रेय फ्रांस के मनोवैज्ञानिक अल्फ्रेड बिनेट को जाता है, जिन्होंने 1900 के दशक में यह टेस्ट बच्चों की सीखने की क्षमता को मापने के लिए विकसित किया था।

Image credits: iSTOCK

लंबी जिंदगी का ब्रेन से क्या कनेक्शन? जानिए डिटेल में

Navratri 2024: उपवास में क्या खाएं और क्या नहीं, ताकि रहें तंदुरुस्‍त

बीमारियों से बचना है तो इन 5 चीजों को पकाएं सही तरह से, तभी खाएं

क्या कारण है बच्चों में हार्ट अटैक का? एक्सपर्ट्स से जानें