Lifestyle

Navratri 2024: उपवास में क्या खाएं और क्या नहीं, ताकि रहें तंदुरुस्‍त

Image credits: Instagram

व्रत के दौरान क्या खाएं?

शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्व रखता है। इस दौरान भक्त व्रत रहते हैं। इस दौरान कई लोगों को कमजोरी फील होती है। जानते हैं कि व्रत के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं?
 

Image credits: Instagram

मखाना

व्रत के दौरान मखाना एक बेहतरीन स्नैक का विकल्प हो सकता है। यह प्रोटीन और फाइबर का रिच सोर्स होता है और पेट भी भरा हुआ फील होता है।
 

Image credits: social media

साबूदाना

साबूदाना एनर्जी का अच्छा सोर्स माना जाता है। साबूदाना की खिचड़ी, वड़ा या पकोड़े खा सकते हैं। इससे एनर्जी मिलेगी, जो आपको पूरे दिन एक्टिव रखेगी।

Image credits: Instagram

फल और ड्राई फ्रूट्स

नवरात्रि में व्रत के दौरान सेब, केला, पपीता, बादाम, अखरोट और किशमिश का सेवन कर सकते हैं। विटामिन और मिनरल्स की पूर्ति करेगा।

Image credits: Instagram

सिंघाड़ा और कुट्टू का आटा

व्रत के दौरान आप कुट्टू और सिंघाड़े के आटे से बने पराठे, पुरी या चीला खा सकते हैं, यह पौष्टिक होने के साथ आसानी से पचता भी है।

Image credits: Instagram

दही और दूध

दही और दूध उपवास के दौरान कैल्शियम और प्रोटीन की पूर्ति करता है। यह पेट को हेल्दी रखने में मददगार होता है। 

Image credits: Getty

उपवास में क्या न खाएं?

नवरात्रि व्रत के दौरान तली-भुनी चीजें, शुगर ड्रिंक्, चाय और कॉफी और बाजार का खाना खाने से बचें। इस दौरान घर पर बनी चीजों का ही सेवन करना चाहिए। 

Image credits: Instagram

बीमारियों से बचना है तो इन 5 चीजों को पकाएं सही तरह से, तभी खाएं

क्या कारण है बच्चों में हार्ट अटैक का? एक्सपर्ट्स से जानें

साइंटिस्ट का दावा-इस इलाज से पूरी तरह ठीक हो जाएगी टाइप 1 डायबिटीज 

इन स्वभाव वाले लोगों से न करें शादी, वरना होगा पछतावा