सस्ता ऑउटफिट भी लगेगा महंगा , जब पहनेंगी ईशा अम्बानी सा 8 लहंगा
Image credits: Instagram
ज्वेलरी एंब्रायडर्ड लहंगा
ईशा अंबानी ने यहां आभूषण से एंब्रायडर्ड लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने हीरो का गहना कैरी किया है। बालों का जूड़ा और एचडी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
पिंक एंब्रायडर्ड लहंगा
पिंक कलर के लहंगे पर थ्रेड, सीक्वेंस और मिरर वर्क है। ईशा ने डायमंड ज्वेलरी, खुले बाल और रोजी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
गोल्डन लहंगा
भाई की शादी में गोल्डन लहंगा पहनना चाहती है तो ईशा के लहंगे का रीक्रिएट कर सकती हैं। ईशा ने यहां न्यूड मेकअप और डायमंड ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
मरून लहंगा
ईशा ने यहां सब्यसाची का लहंगा पहना है जिस पर थ्रेड वर्क है और बॉर्डर पैच वर्क के बने हुए हैं। उन्होंने कोरल ज्वेलरी, मरून लिपस्टिक और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
गोल्डन लहंगा
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए लहंगे पर सीक्वेंस का काम है। ईशा ने डायमंड ज्वेलरी न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
वाइट लहंगा
ईशा ने फाल्गुनी सेन पीकॉक का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है जिस पर डायमंड और मोतियों का वर्क है। हैवी ज्वेलरी और बालों का जूड़ा बनाकर ईशा ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
एंब्रायडर्ड लहंगा
पीच कलर के लहंगे पर स्टोन और जरी का काम है। ईशा ने डायमंड ज्वेलरी रोजी मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।