Hindi

बुढ़ापे में दिखना है जवान, तो फॉलो करें मलाइका अरोड़ा का फिटनेस प्लान

Hindi

इम्युनिटी वाटर से दिन की शुरुआत

मलाइका सुबह की  शुरुआत इम्युनिटी वाटर से करती हैं।  वो एक कप गुनगुने गर्म पानी में अदरक और नींबू रस मिलाकर सेवन करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नाश्ते में लेती हैं अंडे

नाश्ते में  मलाइका बॉइल्ड एग, एवोकाडो, टोस्ट, ग्रीन स्मूदी, और हरी सब्जियों का सेवन करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लंच

दोपहर में मलाइका दाल-चावल, सब्जी, चिकन और और  होल ग्रेन लेना पसंद करती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डिनर

मलाइका अपने डिनर में  मीट,सब्ज़ी, अंडे और दाल खाना पसंद करती हैं।  

Image credits: Instagram
Hindi

स्नैक्स में लेती हैं ड्राई फ्रूट

शाम के समय स्नैक्स में मलाइका ड्राई फ्रूट और एनटीएस लेना पसंद करती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

इंटरमिटेंट फास्टिंग करती हैं मलाइका

मलाइका रात का खाना 7:30 बजे  कर लेती हैं। इसके बाद वह तकरीबन 16 घंटे तक इंटरमिटेंट फास्टिंग करती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

एक्सरसाइज और योग

डाइट के साथ मलाइका योग और एक्सरसाइज में कोई लापरवाही नहीं बरतती हैं और नियमित रूप से वर्क आउट करती हैं। 

Image credits: Instagram

इश्क में रिस्क लेगा BF, पहनकर तो देखें तेजस्वी प्रकाश सी 8 साड़ी

First Date पर BF करेगा प्रपोज़,युविका चौधरी के वेस्टर्न ऑउटफिट हैं कमाल

पीछे डोरी,आगे नेक लाइन- क़यामत ढाएंगे दिव्या खोसला के 8 ब्लाउज़ डिज़ाइन

लड़कों का चुरा लेंगी दिल, पहनकर निकलें करिश्मा कपूर सी 8 साड़ी