Lifestyle

दीदी के ससुराल में लुक के होंगे चर्चे, पहन कर देखें रश्मिका सी 8 साड़ी

Image credits: Instagram

मॉव साड़ी

पार्टी वियर डिज़ाइनर साड़ी चाहिए तो रश्मिका की एम्ब्रॉइडर्ड मॉव साड़ी कॉपी कर सकती हैं।  इसके साथ अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी सुंदर लगेगी। 

Image credits: Instagram

ब्लैक साड़ी

रश्मिका ने ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। कुंदन का चोकर, न्यूड मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

येलो सैटिन साड़ी

प्लेन सैटिन साड़ी के बॉर्डर पर लेस लगी हुई है।  रश्मिका ने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है।  बालों की पोनीटेल और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

प्रिंटेड साड़ी

रश्मिका ने यहां गोल्ड और ब्लैक प्रिंट की साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है। मैचिंग इयररिंग, स्मोकी आई मेकअप और बालों का बन बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

फ्लोरल साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी पर फ्लोरल प्रिंट है। रश्मिका ने खुले बाल, ड्रॉप डेंगल इयररिंग और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

नेट साड़ी

नेट की साड़ी पर रश्मिका ने फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।  लाइट मेकअप और बालों में फूल लगाकर लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

पेस्टल साड़ी पर सीक्वेंस का काम है,बॉर्डर पर लेस इंसर्ट है,रश्मिका ने गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है।  मिनिमल मेकअप, कानों में इयररिंग और बालों का जूड़ा बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

जीजा के दोस्त देखेंगे टुकुर टुकुर, पहनकर देखें श्रद्धा कपूर सी 7 साड़ी

बुढ़ापे में दिखना है जवान, तो फॉलो करें मलाइका अरोड़ा का फिटनेस प्लान

इश्क में रिस्क लेगा BF, पहनकर तो देखें तेजस्वी प्रकाश सी 8 साड़ी

First Date पर BF करेगा प्रपोज़,युविका चौधरी के वेस्टर्न ऑउटफिट हैं कमाल