दुर्गा श्लोक लिखा बांधनी लहंगा, मां की गोल्डन ज्वेलरी, ऐसे सजीं राधिका
Image credits: instagram
मामेरु रस्म में खूबसूरत राधिका
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में कल से शुरू हो गईं। मामेरु रस्म में राधिका दुल्हन की तरह सज कर तैयार हुई थीं।
Image credits: instagram
चुना ऑरेंज कलर का डिजाइनर लहंगा
राधिका ने शादी की खास रस्म के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया ऑरेंज लहंगा पहना था। गोल्ड तार जरदोजी वर्क में तैयार लहंगे संग राधिका की गोल्डन ज्वेलरी मैच हो रही थी।
Image credits: instagram
लहंगे में लिखा था दुर्गा श्लोक
मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर लहंगे के बॉर्डर में दुर्गा श्लोक लिखा था। बांधनी लहंगे में राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं रानी पिंक बनारसी ब्रोकेड लहंगे ने लाइमलाइट लूटी।
Image credits: instagram
मां की गोल्डन ज्वेलरी में राधिका मर्चेंट
मामेरु फंक्शन में जो सबसे खास था वो था राधिका मर्चेंट की ज्वेलरी। राधिका ने अपनी मां की गोल्डन नेकलेस, मांगटीका और ईयररिंग संग लुक पूरा कया।
Image credits: instagram
मामा लाए राधिका के लिए खूब सारे गिफ्ट
मामेरु रस्म में लड़की के मामा होने वाली दुल्हन के लिए खूब सारे गिफ्ट्स लाते हैं। होने वाले ससुराल में खूब धूम धाम से मामा और उनके परिवार का स्वागत किया जाता है।
Image credits: instagram
बालों में गोल्डन ऑर्नामेंट्स
राधिका ने बालों में गोल्डन ऑर्नामेंट्स पहना था जो कि सबसे अलग और खास था। साउथ इंडियन दुल्हन अक्सर शादी में गोल्डन ऑर्नामेंट्स पहनती दिखती हैं। राधिका का ये एक्सपेरिमेंट लाजवाब था।