Lifestyle

65 की उम्र में दिल होगा बावला, जब पहनकर इठलाएंगी Neena Gupta के ब्लाउज

Image credits: instagram/Neena Gupta

65 की उम्र में नीना गुप्ता का फैशन

नीना गुप्ता ढलती उम्र के साथ भी जवान नजर आती हैं। उनका फैशन सेंस अच्छी-अच्छी हसीनाओं को मात देता है। ऐसे में आपके लिए उनके साड़ी-ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं। 

Image credits: instagram/Neena Gupta

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्लू फ्लावर वर्क के साथ नीना गुप्ता का राउंड नेक ब्लाउज जंच रहा है। उन्होंने लॉन्ग गोल्डन इयररिंग्स और सनग्लासेस वियर करे हैं। अगर उम्र से छोटा दिखना है तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Getty

स्लीवेलस ब्लाउज डिजाइन

प्लेन ग्रीन संग नीता अंबानी ने डीप प्लीजिंग नेकलाइन में कंट्रास्ट पिंक ब्लाउज पहना है। वहीं आउटफिटमें जान मल्टीकलर नेकलेस डाल रहा है। एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप संग लुक पूरा किया। 

Image credits: instagram/Neena Gupta

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

प्लेन रेड साड़ी के साथ फ्यूजन क्रिएट करते हुए नीना गुप्ता ने प्रिंटेड फैब्रीिक पर डीप नेक हॉल्टर ब्लाउज कैरी किया है। सिंपल लुक में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram/Neena Gupta

एवरग्रीन डिजाइनर ब्लाउज

नीना गुप्ता का एवरग्रीन ब्लाउड फैशनेबल लग रहा है। जहां कट आउट ब्रालेट को फ्लॉन्ट करते हुए स्लीव्स जोड़ी गई हैं। ये साड़ी- लहंगा दोनों के साथ गजब लुक देंगी। 

Image credits: instagram/Neena Gupta

नेटेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज

पर्ल वर्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज हर एक्ट्रेस का फेवरेट है। सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो नीना गुप्ता जैसा नेटेड ब्लाउज सिलवाएं। वहीं बाजार में 1 हजार के अंदर ये ब्लाउज मिल जाएगा। 

Image credits: instagram/Neena Gupta

स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

प्रिंटेड कॉटन साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नीना गुप्ता ने स्ट्रिप स्क्वायर डिजाइन ब्लाउज कैरी किया है। ये ऐलीगेंट लगने के साथ अट्रेक्टिव लुक भी दे रहा है। 

Image credits: Instagram

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट नेट साड़ी संग नीना गुप्ता का मैचिंग ग्रीन साड़ी ब्लाउज प्यारा लग रहा है। आप भी फ्यूजन लुक के लिए इसे चुन सकती हैं। आप बन और गोल्डन जूलरी के साथ इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: Instagram

आंटी नहीं! लगेंगी लड़की कुंवारी, पहनकर तो देखें नीना गुप्ता सी 8 साड़ी

नारंगी लहंगे में दुल्हन की तरह सजीं राधिका मर्चेंट, ननद ने लूटी महफिल

सोने जैसी दिखेंगी खरी,वेटलॉस के लिए जानें Krystle D'Souza के टिप्स

फैशनेबल कह नहीं थकेंगी सहेलियां,चुनें 8 रफल साड़ी के साथ Trendy Blouse