अनंत राधिका की प्री वेडिंग के पहले दिन होंगे ये जश्न
lifestyle Mar 01 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
प्री वेडिंग के कार्यक्रम हो गए शुरू
अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। जामनगर में देश विदेश से लगभग सभी गेस्ट पहुंच चुके हैं।
Image credits: insta
Hindi
आज बॉलीवुड सेलेब्स पहुंच गए जामनगर
बॉलीवुड के नामी चेहरे जैसे कि सलमान खान और आमिर खान एयरपोर्ट में दिखाई पड़े। प्री वेडिंग फंक्शन सुबह 11 बजे से शुरू हो गए थे। ब्रंच के साथ मेहमानों का स्वागत किया गया।
Image credits: insta
Hindi
एलिगेंट कॉकटेल पार्टी का है इंतजाम
शाम के समय गेस्ट के साथ conservatory ईवनिंग प्लान की गई है। इसके बाद एलिगेंट कॉकटेल का इंतजाम किया गया है।
साथ ही अंबानी परिवार के सदस्यों की वेलकम स्पीच भी होगी।
Image credits: insta
Hindi
होगी अंबानी परिवार की स्पीच
अंबानी परिवार की स्पीच के बाद धमाकेदार परफॉर्मेंस का भी अरेंजमेट किया गया है। वंतारा और ड्रोन शो मेहमानों के लिए खासतौर पर रखा गया है।
Image credits: insta
Hindi
भारत में पहली बार पर्फॉर्म करेंगी पॉप सिंगर रिहाना
भारत में पहली बार पॉप सिंगर रिहाना परफॉर्मेंस देंगी। माना जा रहा है कि रिहाना की परफॉर्मेंस से प्री वेडिंग की धमाकेदार शुरुआत होगी।
Image credits: insta
Hindi
मेहमानों का जोरदार स्वागत
अंबानी परिवार ने आए हुए मेहमानों के खाने से लेकर उनके रहने, मेकअप आर्टिस्ट आदि का इंतजाम किया है। जामगर एयरपोर्ट में मेहमान नवाजी साफ देखने को मिली।