Lifestyle

ननद रानी ने पार की हदें,हल्दी में Isha Ambani ने पहना लाखों का लहंगा

Image credits: instagram

हल्दी सेरेमनी में छाईं ईशा अंबानी

भाई के शादी में खूबसूरत दिखने और स्टाइलिश आउटफिट पहनने में ईशा अंबानी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने संगीत सेरेमनी के बाद अब हल्दी फंक्शन में तहलका मचा दिया। 

Image credits: instagram

मल्टीकलर लहंगे में ईशा अंबानी

हल्दी के लिए ईशा अंबानी ने मल्टीकलर लहंगा चुना। घेददार लहंगे के साथ उन्होंने ब्रालेट या ब्लाउज ना कैरी करते हुए पोंचू हॉल्टर नेक ब्लाउज चुना है। जिसमें नीचे की ओर लटकन लगे हैं।

Image credits: instagram

Torani कलेक्शन का लहंगा

ईशा अंबानी ने लग्जरी क्लोथिंग ब्रांड तोरानी (Torani) के कलेक्शन Juloos का मल्टीकलर लहंचा चुना। जिसे सिल्क फैब्रिक पर तैयार किया गया है। 

 

 

Image credits: instagram

लाखों में ईशा अंबानी के लहंगे की कीमत

ईशा अंबानी ने भाई की हल्दी के लिए स्पेशल मल्टीकलर लहंगा चुना। जिसकी कीमत लाखों में है। Torani Julos Multicolor Lehenga की कीमत 135,500 रुपए है। 

Image credits: instagram

स्टेटमेंट चंकी जूलरी की कैरी

ईशा अंबानी ने लहंगे के साथ लॉन्ग डायमंड स्टाइलिश इय़ररिंग्स और कई सारे बैंगल्स कैरी किये हैं। उन्होंने मेकअप को सिंपल रखते हुए सेटल रखा है। जो शानदार लग रहा है। 

Image credits: instagram

ब्लैक बिंदी ने बढ़ाई खूबसरती

ईशा अंबानी ने मल्टीकलर लहंगे के साथ हैवी जूलरी के साथ ही एथनिक का तड़का लगाने के लिए ब्लैक बिंदी लगाई है। जो उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रही है। 

Image credits: instagram

सीक्वेन वर्क लहंगे में ईशा अंबानी

इससे पहले ईशा अंबानी ने संगीत सेरेमनी में सीक्वेन वर्क पिंक लहंगा वियर किया था। जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। जहां वह मां नीता अंबानी संग ट्वनिंग करते हुए दिखाई दी थीं। 

Image credits: Our own

शादी से भी लग्जरी होगा अनंत-राधिका का हनीमून,बुक किया प्राइवेट आइलैंड!

लहंगा-सूट या साड़ी, राधिका मर्चेंट की हल्दी से रिक्रिएट करें ये 4 Look

Wow! गोल्डन आउटफिट में बहू से ज्यादा चमचमाती नज़र आईं सास Nita Ambani

राधिका के आगे जेठानी ने मारी बाजी,पहना ऐसा लहंगा दंग रह गई देवरानी