लहंगा-सूट या साड़ी, राधिका मर्चेंट की हल्दी से रिक्रिएट करें ये 4 Look
lifestyle Jul 09 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
गुजराती लुक में सारा ने ढाई कयामत
अनंत अंबानी की हल्दी सेरेमनी में बॉलीवुड की तीन सेलेब्स ने खूब रंग जमाए। एक्ट्रेस सारा अली खान गुजराती घाघरा चोली में नजर आईं।
Image credits: our own
Hindi
हैवी ज्वेलरी में स्टनिंग दिखीं सारा
सारा ने हैवी जरी वर्क वाले लहंगे संग अपना लुक इनहेंस किया। घाघरा-चोली में एक्ट्रेस ने डीप कट वाला ब्लाउज चुना। साथ ही हैवी गोल्डन और कुंदन वर्क वाले नेकलेस से लुक पूरा किया।
Image credits: our own
Hindi
साड़ी में खूबसूरत नारी लगीं जाह्नवी
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी में पीले रंग की एम्ब्रॉयडरी सीक्वेन साड़ी पहनी। स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज और फुल स्लीव्स में जाह्नवी का लुक किलर लगा।
Image credits: our own
Hindi
अनारकली में रानी लगीं अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने हल्दी लुक के लिए हैवी वर्क से परे सिंपल पीच कलर का खूबसूरत सिल्क अनारकली सूट चुना। इस लुक को अनन्या ने गोल्डन मांग टीका और स्टेटमेंट ईयरिंग्स से पूरा किया।
Image credits: our own
Hindi
एमरॉल्ड ज्वेलरी में टीना अंबानी की बहू
कम नज़र आने वाली टीना अंबानी की बहू कृष्णा अंबानी ने भी हल्दी सेरेमनी में सबका ध्यान खींचा। कृष्णा अंबानी ने पीले रंग के हैवी शरारा सेट में एमरॉल्ड ज्वेलरी पेयर की।
Image credits: our own
Hindi
सांस टीना संग बहू का गॉर्जियस लुक
टीना अंबानी ने भतीजे की हल्दी में नारंगी रंग की सिल्क साड़ी पहनी। बहू और सास का लुक आप भी किसी खास फंक्शन में रिक्रिएट कर वाहवाही लूट सकती हैं।