Wow! गोल्डन आउटफिट में बहू से ज्यादा चमचमाती नज़र आईं सास Nita Ambani
lifestyle Jul 09 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
बेटे की हल्दी में नीता अंबानी
8 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हल्दी समारोह हुआ। फंक्शन में सभी की निगाहें होने वाली दुल्हन की जगह सांस पर आ कर टिक गई।
Image credits: instagram
Hindi
चटाई वर्क वाला गोल्डन सूट
नीता अंबानी ने चांदी की चटाई टेक्नीक से तैयार किया गया गोल्डन सूट पहना था जो उनपर खूब फब रहा था। गोल्डन सूट के साथ नीता अंबानी के चेहरे का ग्लो निखरा लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी का जरदोजी कढ़ाई वाला सूट
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सूट में कफ पर सिल्वर कढ़ाई,डबल-ड्रेप दुपट्टे और एंटीक और जरदोजी कढ़ाई में नीता अंबानी हल्दी फंक्शन में छा गईं।
Image credits: instagram
Hindi
संगीत में राधिका मर्चेंट का गोल्डन लहंगा
अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने संगीत में संगीत में मनीष मल्होत्रा का ही डिजाइर गोल्डन लहंगा पहना था।
Image credits: instagram
Hindi
लहंगा में लगें थे हजारों क्रिस्टल
राधिका मर्चेंट का लहंगा लुक खास था क्योंकि गोल्डन लहंगे में 25,000 Swarovski crystals लगे हुए थे। राधिका के लहंगे में 3D रोज इफेक्ट भी साफ दिख रहे थे।
Image credits: instagram
Hindi
सास-बहू देती हैं एक-दूसरे को टक्कर
नक्काशी और क्रिस्टल वर्क से सजे लहंगे में राधिका मर्चेंट ने खूब जलवा बिखेरा। होने वाली बहू राधिका भले ही बेहद खूबसूरत हो लेकिन सांस नीता अंबानी उनसे एक कदम आगे ही हैं।