Lifestyle
देश के हर कोने में नवरात्रि की धूम है। ऐसे में आज हम आपको उन मंदिरों के बारे में बताएंगे जो पर्वतों की चोटी पर स्थित हैं और वहां पहुंचना हर किसी के बस में नहीं।
नासिक स्थित सप्तश्रृंगी मंदिर 51 शक्तिपीठों में एक है। यहां 18 हाथों वाली देवी की प्रतिमा है। जो हर साल बड़ी संख्या में भक्तों को आकर्षित करती है।
मैहर की त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित शारदा माता मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक हैं। यहां माता का हार गिरा था। माता के दर्शन के लिए 1063 सीढ़ियां चढ़ने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं।
हरिद्वार स्थित मनसा देवी बिल्व पर्वत के ऊपर स्थित है। ये चंडी देवी मंदिर और माया देवी मंदिर के साथ सिद्धपीठों की तिकड़ी का हिस्सा है।
हिमाचल के शिमला के पहाड़ों पर स्थित तारा देवी हमेशा के आकृषण का केंद्र है। यहां की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाती है।
मैसूर की पहाड़ियों से 3 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित चामुंडेश्वरी देवी के दर्शन के लिए एक हजार सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। लोग सीढ़ियों की बजाए गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं।