Navratri:सबके बस में नहीं इन 5 मंदिरों के दर्शन,ऊंचाई देख सहम जाते लोग
Image credits: Getty
देशभर में नवरात्रि की धूम
देश के हर कोने में नवरात्रि की धूम है। ऐसे में आज हम आपको उन मंदिरों के बारे में बताएंगे जो पर्वतों की चोटी पर स्थित हैं और वहां पहुंचना हर किसी के बस में नहीं।
Image credits: Getty
Saptashrungi Devi Temple
नासिक स्थित सप्तश्रृंगी मंदिर 51 शक्तिपीठों में एक है। यहां 18 हाथों वाली देवी की प्रतिमा है। जो हर साल बड़ी संख्या में भक्तों को आकर्षित करती है।
Image credits: x
Sharda Devi Temple
मैहर की त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित शारदा माता मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक हैं। यहां माता का हार गिरा था। माता के दर्शन के लिए 1063 सीढ़ियां चढ़ने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं।
Image credits: x
Mansa Devi Temple
हरिद्वार स्थित मनसा देवी बिल्व पर्वत के ऊपर स्थित है। ये चंडी देवी मंदिर और माया देवी मंदिर के साथ सिद्धपीठों की तिकड़ी का हिस्सा है।
Image credits: Getty
Tara Devi Temple
हिमाचल के शिमला के पहाड़ों पर स्थित तारा देवी हमेशा के आकृषण का केंद्र है। यहां की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाती है।
Image credits: x
Chamundeshwari Temple
मैसूर की पहाड़ियों से 3 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित चामुंडेश्वरी देवी के दर्शन के लिए एक हजार सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। लोग सीढ़ियों की बजाए गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं।