लोगों की लग जाएगी लाइन , जब पहनेंगी जान्हवी कपूर के 10 ब्लाउज डिज़ाइन
Hindi

लोगों की लग जाएगी लाइन , जब पहनेंगी जान्हवी कपूर के 10 ब्लाउज डिज़ाइन

पर्ल एम्ब्रोइडर्ड ब्लाउज
Hindi

पर्ल एम्ब्रोइडर्ड ब्लाउज

चिकन के लहंगे पर जान्हवी ने पर्ल डिटेलिंग क्रॉप ब्लाउज पहना है। उनका ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक है जिसे आप कॉपी करती हैं तो लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे

Image credits: our own
हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

जान्हवी ने हॉल्टर नेक का हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है। गले में उन्होंने सिल्वर तारा पहना है बने हुए बाल में वह बहुत डीसेंट लग रही हैं।

Image credits: our own
पफर स्लीव्स ब्लाउज
Hindi

पफर स्लीव्स ब्लाउज

कॉटन की साड़ी पर जान्हवी ने पफर स्लीव्स ब्लाउज पहना है जो वी नेक है इस  लुक में बहुत ज्यादा सेक्सी लग रही है। इस लुक को अगर आप कॉपी करती हैं तो लोगों की नजरे आप पर से नहीं हटेंगी।

Image credits: our own
Hindi

ऑफ सोल्जर ब्लाउज

जान्हवी ने ऑफ सोल्जर ब्लाउज पहना है जिस पर सिल्वर एंब्रॉयडरी है। उन्होंने मैचिंग इयररिंग पहनी है। वाइट साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज बहुत सुंदर लगता है।

Image credits: our own
Hindi

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

डीप कट नेक के साथ जान्हवी ने नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज पहना है जो उनके लुक में बोल्ड एलिमेंट ऐड कर रहा है। आप भी स्टनिंग नजर आना चाहती हैं तो वह जानवी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

बैकलेस डोरी ब्लाउज

हरे रंग की साड़ी पर जान्हवी ने बैकलेस डोरी ब्लाउज पहना हुआ है जिसमें वह कयामत ढा रही हैं। इस तरह का ब्लाउज डिज़ाइन कोई भी टेलर आसानी से सी देगा।

Image credits: our own
Hindi

पर्ल और सिक्विन ब्लाउज

जान्हवी का यह ब्लाउज पर्ल  और सिक्विन बीडेड है। ग्लौसी मेकअप और खुले बालों के साथ जानवी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है और इसमें बहुत ही सुंदर लग रहे हैं।

Image credits: our own
Hindi

बैकलेस एंब्रायडर्ड ब्लाउज

जान्हवी ने गोल्डन कलर का हेवी एंब्रायडर्ड बैकलेस ब्लाउज पहना है। यहां वह मिनिमल मेकअप के साथ कानों में स्टोन ज्वैलरी पहने हुए हैं और अपनी बैक को फ्लॉन्ट कर रही है।

 

Image credits: our own
Hindi

मिरर वर्क स्ट्रैप ब्लाउज

जान्हवी ने यहां मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ मिरर वर्क ब्लाउज कहना है जिस पर सिक्विन का काम है ।डायमंड ज्वेलरी से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह शानदार लग रही है।

Image credits: our own

प्यार लुटाएंगे पतिदेव, जब पहनेंगी 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिज़ाइन

होली एंजॉय करने से पहले बच्चों की स्किन को कर लें प्रोटेक्ट

चाणक्य नीति- कम समय में बनना हैं धनवान तो चाणक्य की इन बातों को माने

जेठानी लेंगी बलैय्या जब होली में पहनेंगी  "गोपी बहू" की 8 साड़ियां