Lifestyle
हिंदू धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। जन्माष्टमी की तैयारियां पहले से की जाती हैं। अगर आप भी जन्माष्टमी डेकोरेशन को लेकर कन्फ्यूज हैं तो इन तरीकों से घर सजाएं।
जन्माष्टमी की डेकोरेशन ज्यादातर घर के मंदिरों में होती है अगर आपका मंदिर छोटा है तो आप कमरे में पर्दे, फूलों और टेबल के साथ नंदगोपाल का आसन डेकोरेट कर सकते हैं।
श्रीकृष्ण को मोरपंख प्रिय है। आप उनके आसन के बगल में मोरपंख से सजावट कर सकते हैं या फिर बाजार से मोर वॉलरपेपर उनके आस-पास सजा सकते हैं। जन्माष्टमी में मोरपंख डेकोरेश परफेक्ट रहेगा।
नंदगोपाल को दही पसंद है। इसलिए आप दही हांडी थीम पर भी डेकोरेशन कर सकते हैं। दही या मख्खन से भरी हांडी को सजा सकते हैं हांडी में रूई का यूज भी कर सकते हैं।
जन्माष्टमी में लड्डू गोपाल का झूला काफी खास होता है। आप झूले को बाहर से भी खरीद सकते हैं। साथ ही घर पर मखमली कपड़े, आर्टिफिशियल फूल और मोतियों के साथ झूला सजा सकते हैं।
आपने मंदिरों में झांकियां देखी होंगी। इस बार आप जन्माष्टमी पर मुरलीधर से जुड़े किस्सों की झांकी सजा सकते हैं।
कोई भी त्यौहार रंगोली के बिना अधूरा है। अगर सिंपल डेकोरेशन चाहते हैं तो मंदिर के पास कृष्ण-राधा से जुड़ी रंगोली बना सकते हैं। साइड में जलते दिेये ेसजावट में चार चांद लगाएंगे।