Lifestyle

Janmashtami पर काम आएंगे ये डेकोरेशन आइडियाज, यूं सजाएं झांकी

Image credits: Pinterest

जन्माष्टमी पर सजाएं ऐसा घर, ताकते रह जाएंगे लोग

हिंदू धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। जन्माष्टमी की तैयारियां पहले से की जाती हैं। अगर आप भी जन्माष्टमी डेकोरेशन को लेकर कन्फ्यूज हैं तो इन तरीकों से घर सजाएं। 

Image credits: Pinterest

कमरे में करें जन्माष्टमी की डेकोरेशन

जन्माष्टमी की डेकोरेशन ज्यादातर घर के मंदिरों में होती है अगर आपका मंदिर छोटा है तो आप कमरे में पर्दे, फूलों और टेबल के साथ नंदगोपाल का आसन डेकोरेट कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

मोरपंख से सजाएं मंदिर

श्रीकृष्ण को मोरपंख प्रिय है। आप उनके आसन के बगल में मोरपंख से सजावट कर सकते हैं या फिर बाजार से मोर वॉलरपेपर उनके आस-पास सजा सकते हैं। जन्माष्टमी में मोरपंख डेकोरेश परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: Pinterest

दही हांडी से करें सजावट

नंदगोपाल को दही पसंद है। इसलिए आप दही हांडी थीम पर भी डेकोरेशन कर सकते हैं। दही या मख्खन से भरी हांडी को सजा सकते हैं हांडी में रूई का यूज भी कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

लड्डू गोपाल का झूला

जन्माष्टमी में लड्डू गोपाल का झूला काफी खास होता है। आप झूले को बाहर से भी खरीद सकते हैं। साथ ही घर पर मखमली कपड़े, आर्टिफिशियल फूल और मोतियों के साथ झूला सजा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

जन्माष्टमी की झांकी

आपने मंदिरों में झांकियां देखी होंगी। इस बार आप जन्माष्टमी पर मुरलीधर से जुड़े किस्सों की झांकी सजा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

श्री कृष्ण की रंगोली

कोई भी त्यौहार रंगोली के बिना अधूरा है। अगर सिंपल डेकोरेशन चाहते हैं तो मंदिर के पास कृष्ण-राधा से जुड़ी रंगोली बना सकते हैं। साइड में जलते दिेये ेसजावट में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Find Next One