Janmashtami पर काम आएंगे ये डेकोरेशन आइडियाज, यूं सजाएं झांकी
lifestyle Sep 03 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
जन्माष्टमी पर सजाएं ऐसा घर, ताकते रह जाएंगे लोग
हिंदू धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। जन्माष्टमी की तैयारियां पहले से की जाती हैं। अगर आप भी जन्माष्टमी डेकोरेशन को लेकर कन्फ्यूज हैं तो इन तरीकों से घर सजाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कमरे में करें जन्माष्टमी की डेकोरेशन
जन्माष्टमी की डेकोरेशन ज्यादातर घर के मंदिरों में होती है अगर आपका मंदिर छोटा है तो आप कमरे में पर्दे, फूलों और टेबल के साथ नंदगोपाल का आसन डेकोरेट कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोरपंख से सजाएं मंदिर
श्रीकृष्ण को मोरपंख प्रिय है। आप उनके आसन के बगल में मोरपंख से सजावट कर सकते हैं या फिर बाजार से मोर वॉलरपेपर उनके आस-पास सजा सकते हैं। जन्माष्टमी में मोरपंख डेकोरेश परफेक्ट रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
दही हांडी से करें सजावट
नंदगोपाल को दही पसंद है। इसलिए आप दही हांडी थीम पर भी डेकोरेशन कर सकते हैं। दही या मख्खन से भरी हांडी को सजा सकते हैं हांडी में रूई का यूज भी कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लड्डू गोपाल का झूला
जन्माष्टमी में लड्डू गोपाल का झूला काफी खास होता है। आप झूले को बाहर से भी खरीद सकते हैं। साथ ही घर पर मखमली कपड़े, आर्टिफिशियल फूल और मोतियों के साथ झूला सजा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जन्माष्टमी की झांकी
आपने मंदिरों में झांकियां देखी होंगी। इस बार आप जन्माष्टमी पर मुरलीधर से जुड़े किस्सों की झांकी सजा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
श्री कृष्ण की रंगोली
कोई भी त्यौहार रंगोली के बिना अधूरा है। अगर सिंपल डेकोरेशन चाहते हैं तो मंदिर के पास कृष्ण-राधा से जुड़ी रंगोली बना सकते हैं। साइड में जलते दिेये ेसजावट में चार चांद लगाएंगे।