Lifestyle

गणेश चतुर्थी पर ट्राय करें Shraddha से Jacqueline तक के ये आउटफिट्स

Image credits: INSTA

ऑरेंज लहंगा

गणेश चुतर्थी पर आप श्रद्धा कपूर का ऑरेंज लहंगा चूज कर सकती हैं। लगंहा-चोली में गोटा पट्टी का वर्क है। एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस, और पोनी टेल के साथ लुल को कंप्लीट किया है। 

Image credits: INSTA

बनारसी अनार कली सूट

गणेश चतुर्थी आउटफिट के लिए आप शोभिता धुलिपाला के बनारसी अनारकली सूट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने सूट के साथ हैवी बनारसी दुपट्टा लिया हुआ है। सूट में वह सुंदर लग रही हैं। 

Image credits: INSTA

सिफॉन साड़ी

जैकलीन सिफॉन साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। रेड-व्हाइट सिफॉन साड़ी के साथ पफ ब्लाउज पहना है। उन्होंने लुक को इयररिंग्स के साथ पूरा किया। गणेश चतुर्थी के लिए उनका ये लुक परफेक्ट है। 

Image credits: INSTA

ऑर्गेंजा साड़ी

गणेश चतुर्थी पर आप लाइट कलर पहनना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की आर्गेंजा साड़ी परफेक्ट है। साड़ी पर येलो रेशम का वर्क है। ये देखने में काफी सुंदर लगती है। 

Image credits: INSTA

डिजिटल प्रिंटेड लहंगा

आदिति राव हैदरी प्रिंटेड लंहगा सेट में खूबसूरत लग रही हैं। ग्रीन-रेड कलर के लहंगे में सिंधी डिजाइन का प्रिंट है। गणेश चुतर्थी के लिए इसे भी आप चुन सकती हैं। 

 

 

Image credits: INSTA

सिल्क व्हाइट साड़ी

गणेश चतुर्थी पर जेनेलिया डिसूजा की सिल्क व्हाइट साड़ी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। आउटफिट पेर्टन बेहद  सिंपल है। पेजली प्रिंट और कलमकारी डिजाइन अटायर को स्टाइलिश बना रहा है। 

Image credits: INSTA

अनारकली सूट

गणेश चतुर्था पर रॉयल लुक पाने के लिए आप दिया मिर्जा का मैरून अनारकली सूट कैरी कर सकती है। एक्ट्रेस ने अटायर के साथ जरी के वर्क वाल डार्क दुपट्टा लिया हुआ है। 

 

 

Image credits: INSTA

जियोमेटिक अनारकली सूट

चित्रांगदा सिंह का येलो जियोमेटिक अनारकली सूट गणेश चतुर्थी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप अटायर के साथ मोती के लॉन्ग इंयररिग्स और स्टाइलिश हील कैरी कर महफिल लूट सकती हैं। 

 

 

Image credits: INSTA

हरतालिका तीज पर पिया के लिए इस डिज़ाइन की लगाएं मेहंदी

Black Garlic: क्या होता है काला लहसुन ? सेहत के लिए रामबाण से कम नहीं

स्टाइलिश दिखना है तो कॉपी करें अनुपमा फेम काव्या के सिजलिंग लुक

कांजीवरम से सिल्क साड़ी तक, रेखा के टॉप 10 लुक्स