जन्माष्टमी पर पहनें इन रंगों के कपड़े, मिलेगी ब्लेसिंग, रहेंगी खुशहाल
Hindi

जन्माष्टमी पर पहनें इन रंगों के कपड़े, मिलेगी ब्लेसिंग, रहेंगी खुशहाल

सही रंगों का चुनाव लाएगा जीवन में समृद्धि और शांति
Hindi

सही रंगों का चुनाव लाएगा जीवन में समृद्धि और शांति

जन्माष्टमी 2024 पर ज्योतिष अनुसार सही रंगों का चुनाव करें और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से जीवन में समृद्धि और शांति पाएं। जानें कौन से रंग हैं विशेष और इनके फायदे।

Image credits: iSTOCK
कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी?
Hindi

कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी?

इस वर्ष जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। जन्माष्टमी का दिन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि ज्योतिष के अनुसार भी इसका विशेष महत्व है।

 

 

 

Image credits: iSTOCK
1. पीला (Yellow) : ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक
Hindi

1. पीला (Yellow) : ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक

ज्योतिष के अनुसार श्रीकृष्ण के बाल रूप के प्रतीक इस पीले वस्त्र धारण करने से कन्हैया की कृपा मिलती है और जीवन में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

2. नीला कलर (Blue): शांति और स्थिरता का प्रतीक

ये कलर शनि ग्रह से संबंधित ये रंग जीवन में संतुलन और मानसिक शांति लाता है। जन्माष्टमी पर नीले वस्त्र धारण करने से आत्मविश्वास और स्थिरता में वृद्धि होती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

3.  सफेद (White): पवित्रता और शांति का प्रतीक

चंद्रमा से संबंधित है और मन की शांति और संतुलन में मदद करता है। जन्माष्टमी के दिन सफेद वस्त्र पहनने से मानसिक शांति और आध्यात्मिक प्रगति होती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

4. लाल रंग (RED): ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक

लाल रंग  मंगल ग्रह से संबंधित यह रंग जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास लाता है। जन्माष्टमी के दिन लाल वस्त्र धारण करने से जीवन में साहस और उत्साह का संचार होता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

5. गुलाबी (Pinl): प्रेम और करुणा का प्रतीक

गुलाबी रंग शुक्र ग्रह से संबंधित है और जीवन में प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देता है। जन्माष्टमी के दिन गुलाबी वस्त्र धारण करने से आपके संबंधों में मिठास और सौम्यता बनी रहती है।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

6. हरा रंग (Green): समृद्धि का प्रतीक

जन्माष्टमी के दिन हरे वस्त्र पहनने से जीवन में खुशहाली और वैवाहिक जीवन में संतोष बना रहता है। सही रंगों का चुनाव कर आप भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

इस जन्माष्टमी को लाएं जीवन में समृद्धि

इस जन्माष्टमी ज्योतिष के अनुसार सही रंगों का चयन करें और अपने जीवन में समृद्धि, शांति और खुशहाली लाएं। 
 

Image credits: iSTOCK

लड्डू गोपाल सज कर दिखेंगे मनमोहना, सजावट के लिए अपनाएं 7 लेटेस्ट Idea

हरतालिका तीज पर मिलेगा महरानी लुक, चुनें Nita Ambani की डिजाइनर जूलरी

जलती ड्रेस में उर्फी तो कहीं बबिता के जलवे, Celeb के Best-Worst लुक

56 भोग नहीं जन्माष्टमी पर नंदगोपाल को लगाएं इन 8 चीजों का प्रसाद