Hindi

लड्डू गोपाल सज कर दिखेंगे मनमोहना, सजावट के लिए अपनाएं 7 लेटेस्ट Idea

Hindi

डेकोरेशन के विए व्हाइट नेट

कृष्ण भगवान की झांकी सजाने के लिए आप व्हाइट नेट खरीद सकते हैं। नेट को डेकोरेट करने के लिए कलरफुल लाइट्स और कलरफुल फ्लावर यूज करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मोतियों से सजाएं गोपाल का झूला

लड्डू गोपाल के झूले में नयापन लाने के लिए इस जन्माष्टमी पर्ल झूला रखीदें। आप ऐसे झूले के साथ व्हाइट नेट की मदद से झांकी सजा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर फ्लावर डेकोरेशन

जन्माष्टमी के खास मौके पर भगवान का झूला सजाने के लिए आप फूलों की लड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेस में कलरफुल वेलवेट कपड़ा बिछाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मटके रुई से सजाएं कोने

लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव में घर को सजाने के लिए आप मटकी और रुई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घर के कॉर्नर में तीन से चार मटकी, मोर पंखी और बांसुरी सजाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ बेस्ड थीम

आप जन्माष्टमी में कृष्ण भगवान की झांकी लीफ बेस थीम पर सजा सकते हैं। आपको मार्केट में आसानी से लीफ बेस मिल जाएंगे जिनमें आर्टिफिशियल पत्तियां लगी होती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

जन्माष्टमी में खरीदें मोरपंखी झूला

मोरपंख कृष्ण भगवान को प्रिय है। आप वुड से बना मोरपंखी झूला भी लड्डू गोपाल के लिए खरीद सकती हैं। 500 के अंदर आपको ऐसे झूले मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest

हरतालिका तीज पर मिलेगा महरानी लुक, चुनें Nita Ambani की डिजाइनर जूलरी

जलती ड्रेस में उर्फी तो कहीं बबिता के जलवे, Celeb के Best-Worst लुक

56 भोग नहीं जन्माष्टमी पर नंदगोपाल को लगाएं इन 8 चीजों का प्रसाद

जन्माष्टमी में राधारानी से दिखेंगी आप, वियर करें 10 सलवार सूट