श्वेता तिवारी जैसा दिखना है यंग तो खाने में शामिल करें ये फूड
lifestyle Aug 18 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
श्वेता तिवारी की टोंड बॉडी
कसौटी जिंदगी की नामक शो से घर-घर पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी टीवी की हाइस्ट पैड एक्ट्रेस हैं। वह 43 की उम्र में भी 25 की लगती हैं। ऐसे में हम उनका डाइट प्लान लाये हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
खुद को हाइड्रेट रखती श्वेता
श्वेता तिवारी खुद को हाइड्रेट रखने के लिए दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं। वहीं वह हफ्ते में 3-4 बार नारियल पानी और ऑक्सीडेंट वॉटर पीना पसंद करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
जिम लवर श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी जिम लवर हैं। वह फिट रहने के लिए कभी भी जिम मिस नहीं करती है। वह हफ्ते में 5 दिन जिम जाती हैं। दिन भर एनर्जेटिक रहने के लिए वह सुबह योगा और मेडीटेशन करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बैलेंस्ड डाइट लेती श्वेता
श्वेता हमेशा बैलेंस्ड फूड खाना पसंद करती हैं। वह सुबह उठने पर गरम पानी पीती है। जिसके बाद ब्लैक टी और वर्कआउट बाद वह हैवी ब्रकेफास्ट करना पसंद करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रेकफास्ट में अंडों का सेवन
श्वेता दिन पर एनर्जेटिक रहने के लिए ब्रेकफास्ट को सबसे इंपोर्टेंट मानती है। वह ज्यादातर नाश्ते में ऑमलेट लेती हैं वहीं कभी-कभी पोहा या इडली भी खा लेती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रोटीन से भरपूर लंच
वहीं लंच में श्वेता तिवारी प्रोटीन से भरपूर खाना पसंद करती हैं। जिसमे ज्यादातर ग्रिल्ड चिकन,फिश होती है। वह साथ में ढेर सारा सलाद और दही भी खाती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंपल डिनर करती श्वेता
श्वेता तिवारी डिनर को लाइट रखती हैं। वह राते के खाने में सादी खिचड़ी या फिर वेजिटेबल सूप पीना पसंद करती हैं। रात में वह कार्ब्स से दूर रहती हैं।
Image credits: our own
Hindi
चीट डे पर जंक फूड
श्वेता तिवारी फिट रहने के लिए चीनी का सेवन नहीं करती हैं। हालांकि चीट डे पर वह पिज्जा या फिर समोसा खाना पसंद करती हैं।