Lifestyle

श्वेता तिवारी जैसा दिखना है यंग तो खाने में शामिल करें ये फूड

Image credits: Instagram

श्वेता तिवारी की टोंड बॉडी

कसौटी जिंदगी की नामक शो से घर-घर पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी टीवी की हाइस्ट पैड एक्ट्रेस हैं। वह 43 की उम्र में भी 25 की लगती हैं। ऐसे में हम उनका डाइट प्लान लाये हैं। 

Image credits: Instagram

खुद को हाइड्रेट रखती श्वेता

श्वेता तिवारी खुद को हाइड्रेट रखने के लिए दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं। वहीं वह हफ्ते में 3-4 बार नारियल पानी और ऑक्सीडेंट वॉटर पीना पसंद करती हैं। 

Image credits: Social Media

जिम लवर श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी जिम लवर हैं। वह फिट रहने के लिए कभी भी जिम मिस नहीं करती है। वह हफ्ते में 5 दिन जिम जाती हैं। दिन भर एनर्जेटिक रहने के लिए वह सुबह योगा और मेडीटेशन करती हैं। 

Image credits: Social Media

बैलेंस्ड डाइट लेती श्वेता

श्वेता हमेशा बैलेंस्ड फूड खाना पसंद करती हैं। वह सुबह उठने पर गरम पानी पीती है। जिसके बाद ब्लैक टी और वर्कआउट बाद वह हैवी ब्रकेफास्ट करना पसंद करती हैं। 

Image credits: Instagram

ब्रेकफास्ट में अंडों का सेवन

श्वेता दिन पर एनर्जेटिक रहने के लिए ब्रेकफास्ट को सबसे इंपोर्टेंट मानती है। वह ज्यादातर नाश्ते में ऑमलेट लेती हैं वहीं कभी-कभी पोहा या इडली भी खा लेती हैं। 

Image credits: Instagram

प्रोटीन से भरपूर लंच

वहीं लंच में श्वेता तिवारी प्रोटीन से भरपूर खाना पसंद करती हैं। जिसमे ज्यादातर ग्रिल्ड चिकन,फिश होती है। वह साथ में ढेर सारा सलाद और दही भी खाती हैं। 

Image credits: Instagram

सिंपल डिनर करती श्वेता

श्वेता तिवारी डिनर को लाइट रखती हैं। वह राते के खाने में सादी खिचड़ी या फिर वेजिटेबल सूप पीना पसंद करती हैं। रात में वह कार्ब्स से दूर रहती हैं। 

Image credits: our own

चीट डे पर जंक फूड

श्वेता तिवारी फिट रहने के लिए चीनी का सेवन नहीं करती हैं। हालांकि चीट डे पर वह पिज्जा या फिर समोसा खाना पसंद करती हैं। 

Image credits: our own

बिना झंझट रक्षाबंधन में सज जाएंगे हाथ, Try करें 7 Easy Mehandi Design

फेमस डिजाइनर के 8 चिकनकारी साड़ी-सूट, Raksha Bandha में करें रीक्रिएट

Janmashtami में लगेंगी रूपमती, पहनें Meenakshi Chaudhary से 8 Blouse

भाई है पनीर का दीवाना, झटपट बना डालें Raksha Bandhan में 7 Paneer Dish